दिल्ली वाले हो जाएं सावधान! घर से निकलने से पहले पढ़ लें दिल्ली पुलिस की ये एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow11498832

दिल्ली वाले हो जाएं सावधान! घर से निकलने से पहले पढ़ लें दिल्ली पुलिस की ये एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि कई मार्गों पर लोगों की यात्रा प्रभावित हो सकती है. दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, ताकि आपको रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

दिल्ली वाले हो जाएं सावधान! घर से निकलने से पहले पढ़ लें दिल्ली पुलिस की ये एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और कहा है कि कई मार्गों पर लोगों की यात्रा प्रभावित हो सकती है. दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, ताकि आपको रास्ते में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में एंट्री करने वाली है. शनिवार को ये यात्रा राजधानी में एंट्री कर जाएगी. इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों को आगाह किया है.

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 6.30 बजे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण-पूर्व बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होगी और बदरपुर से होते हुए, आश्रम चौक और फिर लाल किले तक पहुंचेगी. इस पूरी यात्रा में राहुल गांधी 23 किलोमीटर की दूरी को तय करेंगे.

परामर्श में बताया गया है कि यात्रा सुबह करीब 10.30 बजे आश्रम चौक के पास स्थित जय देव आश्रम पहुंचेगी. वहीं, शाम करीब 4.30 बजे राहुल गांधी अपने लाव-लशकर के साथ लाल किले पर पहुंचेंगे और इस दिन की यात्रा यहां समाप्त हो जाएगी.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली में दाखिल होने के बाद भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों और गाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों से अपील है कि वो समय और जगह देखकर निकलें. क्योंकि इस यात्रा के दौरान बदरपुर फ्लाईओवर, मीठा पुर चौक, प्रह्लाद पुर रेड लाइट, एमबी रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, ओखला मोड़ रेड लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, एनएफसी रेड लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूज गंज, एम्स के रूट पर जाम देखने को मिल सकता है.

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में कैप्टन गौड़ रोड, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग का आईपी फ्लाईओवर की ओर जाने वाला रास्ता, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मंडी हाउस, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इन मार्गों से जाने से बचें.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news