राजस्‍थान से दिल्‍ली आने वाली इस ट्रेन का बदल गया समय, कुछ के रूट्स में हुआ विस्‍तार
Advertisement
trendingNow1544956

राजस्‍थान से दिल्‍ली आने वाली इस ट्रेन का बदल गया समय, कुछ के रूट्स में हुआ विस्‍तार

हरियाणा और राजस्‍थान आवागमन करने वाली ट्रेनों के रूट्स और समय में भारतीय रेलवे ने बदलाव किया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान रखते हुए दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के रूट में विस्‍तार किया है. अब यह ट्रेन 01 जुलाई से हिसार तक परिचालित की जाएगी. भारतीय रेलवे के अनुसार, 54309 दिल्ली जंक्शन-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन दिल्ली जंक्शन से प्रात: 5.20 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 08.10बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. 1 जुलाई से यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 8.15 बजे प्रस्थान करके अपनी आगे की यात्रा पर हिसार के लिए रवाना होगी और दोपहर 02.00 बजे हिसार पहुंचेगी. 

  1. अब रेवाड़ी नहीं हिसार तक जाएगी पैसेंजर ट्रेन
  2. एक जुलाई से बंद हो जाएगी हिसार-रेवाड़ी एक्‍सप्रेस
  3. सराय रोहिल्‍ला-सीकर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन

भारतीय रेलवे के अनुसार, वापसी दिशा में 1 जुलाई से 54310 हिसार-दिल्ली जंक्‍शन पैसेंजर हिसार से तड़के 3.40 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सुबह 09.25 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी . यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 9.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 12.20 बजे दिल्ली जंक्‍शन पहुंचेगी. विस्तार दिए गए मार्ग पर यह ट्रेन नागल मूंदी, डहिना ज़ैनाबाद, कनीना खास, गुरहा, केमला, बोजावास, महेन्द्रगढ़, ज़ेरपुर पाली, नांगल डीगरोटा, नानवन हॉल्ट, सतनाली, शोहंसरा, लोहारू, कुशलपुरा, परवेज़पुर, रामपुरा बेरी, गुगलवा कीर्तन हॉल्ट, बीवर भजन, हरपालू, कंधारन हॉल्ट, सादुलपुर जं0, सूरतपुरा जंक्शन,लसेरी, झुंपा, सिवानी, नलोई बरवा हॉल्ट और चरौड़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

बंद हो जाएगी हिसार-रेवाड़ी एक्‍सप्रेस 
भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली-रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन का हिसार तक विस्तार के चलते के चलते रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी डीईएमयू ट्रेन को एक जुलाई से बंद करने का फैसला लिया गया है. रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी डीईएमयू ट्रेन अब नए नम्बर 54315/54316 से परिवर्तित समय के साथ रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी के बीच चलेगी. भारतीय रेलवे के विरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार 1 जुलाई से रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर रेवाड़ी से सांय 7.25 बजे के स्थान पर रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 12.20 बजे के स्थान पर तड़के 1.55 बजे हिसार पहुंचेगी. वापसी दिशा में हिसार-रेवाड़ी पैसेंजर हिसार से दोपहर 1.50 बजे के स्थान पर दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 07.10 बजे के स्थान पर सांय 07.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. 

सराय रोहिल्‍ला-सीकर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन
भारतीय रेलवे के अनुसार, दिल्ली सराय रोहिल्‍ला-सीकर एक्सप्रेस का समय मे परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन 1 जुलाई से दिल्ली के सराय रोहिल्‍ला से सुबह06.50 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 1.20 बजे सीकर पहुंचेगी. भारतीय रेलवे ने सीकर से सराय रोहिल्‍ला आने वाली 14812 दिल्ली सराय रौहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस ट्रेन के समय में तदनुसार परिवर्तन किया है.

Trending news