मौसम विभाग के अनुसार, दिल्लीवासियों को इस सप्ताह ठंड से राहत नहीं मिलेगी. इस हफ्ते ठंडी हवाएं रात के साथ-साथ दोपहर में भी ठिठुरन को बढ़ाएंगी.
Trending Photos
वैभव परमार, नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में अभी कुछ दिन और कोहरे और शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन तक दिल्ली की सड़कों पर घना कोहरा (Dense Fog) वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
आगामी 18 तारीख के बाद से न्यूनतम तापमान के छह से सात डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्लीवासियों को इस सप्ताह ठंड (Delhi Cold Weather) से राहत नहीं मिलेगी. इस हफ्ते ठंडी हवाएं रात के साथ-साथ दोपहर में भी ठिठुरन को बढ़ाएंगी.
न्यूनतम तापमान के साथ दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. इस वजह से दोपहर में भी सर्दी का एहसास होगा.
गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
13000 किमी उड़कर आए Pigeon को Australia देगा मौत
आज शुक्रवार को सुबह 6 बजे दिल्ली में तापमान 4.9℃ दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में ठंड की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हापुड़, नोएडा, दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ाएंगी.