वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्त, दिल्ली से 3 ट्रेनें और चलीं
Advertisement
trendingNow1615838

वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में पहुंच रहे भक्त, दिल्ली से 3 ट्रेनें और चलीं

देशभर में नववर्ष और क्रिसमस की छुट्टियां पड़ते ही भक्तों का रुख माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हो जाता हैं.

 हजारों की संख्या में माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त

कटरा: देशभर में नववर्ष और क्रिसमस की छुट्टियां पड़ते ही भक्तों का रुख माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए हो जाता हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोज माता के मंदिर में माथा टेकने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के रश में उछाल देखते हुए उत्तरी रेलवे ने आनंद विहार दिल्ली और कटरा वैष्णो देवी के बीच 3 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं. माता के श्रद्धालु नए साल का स्वागत माता के दर्शनों से करना चाहते है. 2019 में अभी तक 77.64 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर लिए हैं. नए साल के आते-आते इस आंकड़े के 80 लाख तक पहुंच जाने की उम्मीद जताई जा रही है. 

2018 में 84 लाख श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आए थे. इस साल यात्रा में गिरावट की वजह पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के साथ LoC पर बना तनाव भी रहा.जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A हटने के बाद मीडिया द्वारा की गई निगेटिव रिपोर्टिंग से भी यात्रियों की संख्या में गिरावट हुई है. 

Trending news