Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की विवादों से दोस्ती सी हो गई है. अब उनके खिलाफ बिहार में एक अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है. अधिवक्ता का आरोप है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने खुद की तुलना भगवान से की है.
Trending Photos
Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की विवादों से दोस्ती सी हो गई है. अब उनके खिलाफ बिहार में एक अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज कराया है. अधिवक्ता का आरोप है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने खुद की तुलना भगवान से की है. अधिवक्ता ने बिहार के मुजफ्फरपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.
बाबा पर आरोप लगाया गया कि वे खुद की भगवान से तुलना करते हैं. उनके भगवान से तुलना करने पर हिन्दू धर्मावलंबी एवं सनातनी आहत हैं. मुजफ्फरपुर के एसीजेएम कोर्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अधिवक्ता सूरज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है.
दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया कि राजस्थान में बाबा ने अपनी ईश्वर से तुलना की और खुद को भगवान हनुमान का अवतार बताया. अधिवक्ता सूरज कुमार ने यह भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री हिन्दुओं को धोखा दे रहे हैं. वे खुद को हिन्दुओं का सबसे बड़ा हितैषी बताकर गलत तरीके से जनता को विश्वास में लेकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं.
अपने उद्देश्य में कभी भगवान को नीचा दिखाना. अपने प्रभाव से किसी को पत्र देकर झूठा आश्वासन देना और हजारों लोगों से पैर पकड़वाना आदि से हिंदू धर्म की परंपरा को ठेस पहुंचा है. एडवोकेट सूरज कुमार ने धारा 295 क,298,505 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. केस की अगली सुनवाई 10 मई 2023 को मुकर्रर की गई है.
जरूरी खबरें..