कोविन से लेकर हिम्मत ऐप तक, जानें किसे मिला e4m DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड
Advertisement
trendingNow11529950

कोविन से लेकर हिम्मत ऐप तक, जानें किसे मिला e4m DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड

Digital News Publishers Association: पुरस्कार विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव रहे सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिष्ठित जूरी ने किया. जूरी के सदस्यों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के पूर्व अध्यक्ष और मैनेजिंग पार्टनर, रवि राजन एंड कंपनी और  टीएफसीआई अध्यक्ष  एस रवि, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय की पूर्व सेक्रेटरी अरुणा शर्मा शामिल हैं 

कोविन से लेकर हिम्मत ऐप तक, जानें किसे मिला e4m DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड

डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स असोसिएशन ने e4m-DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविन ऐप, दिल्ली पुलिस के हिम्मत प्लस ऐप को डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड से नवाजा गया है. 20 जनवरी को दिल्ली में e4m-DNPA डिजिटल कॉन्क्लेव और डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.

अवॉर्ड्स पाने वालों में कंज्यूमर अफेयर्स के फूड और पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन मिनिस्ट्री का वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का CoWIN ऐप, वित्तीय सेवा विभाग की प्रधान मंत्री जन धन योजना, वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का जीएसटी, दिल्ली पुलिस का हिम्मत ऐप, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का CAMPA ऐप, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MEITY) का E Gov पोर्टल और डिजी लॉकर, NCERT का DIKSHA प्लेटफॉर्म, शिक्षा मंत्रालय और विभाग और महिला विकास मंत्रालय का POSHAN ट्रैकर ऐप शामिल है. इन्होंने भारत के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के 17 टॉप पब्लिशर्स की डिजिटल आर्म्स की शीर्ष संस्था DNPA का प्रतिष्ठित डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड जीता.  e4m-DNPA डिजिटल इम्पैक्ट अवॉर्ड्स का आज ही ऐलान किया गया है. राष्ट्रनिर्माण और आम नागरिकों की जिंदगी बदलने वाले डिजिटल इनोवेशन्स को अवॉर्ड्स दिए गए हैं.

DNPA भारत में मीडिया बिजनेस की डिजिटल विंग्स की एक अम्ब्रेला ऑर्गनाइजेशन है. इसमें दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, इंडियन एक्सप्रेस, मलयालम मनोरमा, ईटीवी, इंडिया टुडे ग्रुप, टाइम्स ग्रुप, अमर उजाला, हिंदुस्तान टाइम्स, जी न्यूज, एबीपी नेटवर्क, लोकमत, एनडीटीवी, न्यू इंडियन एक्सप्रेस, मातृभूमि, हिंदू और नेटवर्क 18 जैसे 17 मीडिया पब्लिशर्स शामिल हैं. 

8 श्रेणियों में अवॉर्ड्स दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं.

1. मानव संसाधन विकास और शिक्षा के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल -DIKSHA

(DIKSHA नॉलेज शेयरिंग के लिए एक डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर है)

2. हेल्थ के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल- CoWIN ऐप

(Co-WIN एप्लिकेशन भारत में टीकाकरण अभियान के लिए डिजिटल रीढ़ है)

3. वित्तीय सुधारों के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वोत्तम इस्तेमाल- प्रधानमंत्री जन धन योजना

(प्रधानमंत्री जन धन योजना एक क्रांतिकारी वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है)

4. स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वोत्तम इस्तेमाल - CAMPA- (ई-ग्रीन वॉच पोर्टल)

5. व्यापार में आसानी को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वोत्तम उपयोग - ई-गवर्नेंस पोर्टल.

 यह भारत का राष्ट्रीय पोर्टल है जो सरकार से इलेक्ट्रॉनिक रूप से दी जाने वाली जानकारी और सेवाओं के लिए सिंगल विंडो है.

6. गवर्नेंस और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल

6ए) GST पोर्टल-गुड्स एंड सर्विस टैक्स

6बी) गवर्नेंस और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स के लिए डिजिटल मीडिया का  सर्वश्रेष्ठ उपयोग -  वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

7. महिला एवं बाल कल्याण सुधारों के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल

7ए). पोशन ट्रैकर ऐप

7बी)। हिम्मत प्लस एपी

8. ईज ऑफ लिविंग के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ उपयोग-डिजिलॉकर

पुरस्कार विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव रहे सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिष्ठित जूरी ने किया. जूरी के सदस्यों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के पूर्व अध्यक्ष और मैनेजिंग पार्टनर, रवि राजन एंड कंपनी और  टीएफसीआई अध्यक्ष  एस रवि, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय की पूर्व सेक्रेटरी अरुणा शर्मा शामिल हैं 

इसके अलावा बीडब्ल्यू और एक्सचेंज4मीडिया के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ डॉ अनुराग बत्रा, भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक संजय द्विवेदी, आरडी एंड एक्स नेटवर्क के सह-संस्थापक और अध्यक्ष आशीष भसीन, टेक महिंद्रा के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर एंड हेड ऑफ ग्रोथ डॉ जगदीश मित्रा शामिल हैं.

 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news