रक्षाबंधन के चलते DMRC ने बदल दी मेट्रो की टाइमिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1970128

रक्षाबंधन के चलते DMRC ने बदल दी मेट्रो की टाइमिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रक्षाबंधन के चलते दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. DMRC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार तड़के से ही मेट्रो सर्विस शुरू हो जाएगी.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने शनिवार को कहा कि पिंक और मैजेंटा लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवा रविवार तड़के शुरू हो जाएगी ताकि यात्रियों को रक्षाबंधन के अवसर पर सुविधा हो. सामान्य दिनों में रविवार को फेज-3 गलियारे पर मेट्रो सेवा की शुरुआत सुबह 8 बजे होती है.

  1. रक्षाबंधन को लेकर DMRC ने की तैयारी
  2. रविवार तड़के शुरू होगी दिल्ली मेट्रो सर्विस
  3. DMRC ने ट्वीट कर बताया पूरा शेड्यूल 

DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

डीएमआरसी ने ट्वीट किया, 'रक्षाबंधन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो सेवाएं 22 अगस्त 2021 (रविवार) को पिंक लाइन पर सुबह 6 बजे और मैजेंटा लाइन पर सुबह छह बजे शुरू होंगी.' इसके अलावा लाइन नंबर 5, मुंडका- ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग पर सुबह 7 बजे और लाइन नंबर-7 मजलिस पार्क- शिव विहार लाइन पर सुबह साढ़े 4 बजे से मेट्रो सेवा शुरू होगी.' जबकि रेड लाइन एक्सटेंशन पर मेट्रो सेवाएं सुबह साढ़े 5 बजे और ब्लू लाइन एक्सटेंशन पर सुबह साढ़े 7 बजे शुरू होगी.

ये भी पढ़ें:- रविवार को इन राशि वालों पर है 'संकट', कोई भी फैसला लेने से पहले जरूर कर लें ये काम

कोरोना नियमों का करना होगा पालन

त्रिलोकपुरी के पास एक छोटे खंड के पूरा होने के बाद हाल ही में पिंक लाइन को दोनों छोर से पूरी तरह से जोड़ा गया था. 59 किलोमीटर लंबा मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर या पिंक लाइन, 38 स्टेशनों तक फैला है. वहीं, मैजेंटा लाइन दिल्ली में जनकपुरी पश्चिम और नोएडा में बॉटेनिकल गार्डन को जोड़ती है. बता दें कि दिल्‍ली मेट्रो को पूरी क्षमता के साथ चलने की इजाजत दी जा चुकी है. यात्री मेट्रो की सभी सीटों पर यात्रा कर सकेंगे. हालांकि, यात्रा के दौरान मास्‍क पहने रहना अनिवार्य होगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news