DNA ANALYSIS: 'परीक्षा पे चर्चा' में PM मोदी का सबसे बड़ा गुरुमंत्र, एग्जाम में ऐसे मिलेगी सफलता
Advertisement
trendingNow1880388

DNA ANALYSIS: 'परीक्षा पे चर्चा' में PM मोदी का सबसे बड़ा गुरुमंत्र, एग्जाम में ऐसे मिलेगी सफलता

Pariksha Pe Charcha 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' की और ये पहली बार हुआ जब उनके और छात्रों के बीच वर्चुअल संवाद हुआ, जिसमें देशभर के साढ़े 10 लाख छात्रों के अलावा लगभग 2 लाख शिक्षकों और 92 हजार अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने कई अहम बातें कहीं- 

DNA ANALYSIS: 'परीक्षा पे चर्चा' में PM मोदी का सबसे बड़ा गुरुमंत्र, एग्जाम में ऐसे मिलेगी सफलता

नई दिल्ली:  कल 7 अप्रैल को देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए रूप में देखा और वो रूप था बच्चों के एक मार्गदर्शक का या यूं कह लीजिए कि एक परिवार में जो भूमिका एक बुजुर्ग की होती है. कल वो उस रूप में दिखे. इसलिए आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर की ऑनलाइन क्लास के बारे में बताएंगे.

प्रधानमंत्री ने 'परीक्षा पे चर्चा' की और ये पहली बार हुआ जब उनके और छात्रों के बीच वर्चुअल संवाद हुआ, जिसमें देशभर के साढ़े 10 लाख छात्रों के अलावा लगभग 2 लाख शिक्षकों और 92 हजार अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने कल कई अहम बातें कहीं- 

पहली बात ये कि डर को हराने और परीक्षा में सफल होने का एक ही मंत्र है और वो है तैयारी. अगर तैयारी पूरी है, तो डर अपने आप समाप्त हो जाता है.

fallback

दूसरी बात खाली समय किसी खजाने की तरह होता है इसलिए खाली समय का उपयोग नए विचारों और नए कामों को देना चाहिए.

pm narendra modi

तीसरी बात पहले मुश्किल काम करिए क्योंकि, जब आप सबसे पहले मुश्किल काम करते हैं तो सरल काम को करना और भी आसान हो जाता है.

fallback

चौथी बात जब आप कुछ अलग करते हैं तो दूसरों के लिए उसे स्वीकार करने मुश्किल होता है लेकिन ये नामुमकिन नहीं है.

pm narendra modi

पांचवीं बात अपने सिद्धांतों को थोपने की जगह उन्हें जीकर दूसरों को प्रेरित करने का प्रयास करें.

fallback

छठी बात कोरोना वायरस की महामारी से जो सबसे बड़ी सीख हमें मिली. वो ये कि बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

pm narendra modi

सातवीं बात Vocal For Local को जीवन का मंत्र बनाएं.

fallback

और आठवीं बात ये कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में नए विचारों का संचार करें और अपने परिवारों से चर्चा करके नए आईडिया सरकार को दें.

pm narendra modi

इसके अलावा परीक्षा का तनाव कैसे भगाएं, और बच्चों को कैसे प्रेरित करें ? इस पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु मंत्र दिया. इसलिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री का ये गुरुमंत्र सुनाते हैं, जो परीक्षा में आपके भी काफी काम आ सकता है क्योंकि, परीक्षा सिर्फ स्कूल में ही नहीं होती. परीक्षा जीवन में भी होती है और इससे कभी डरना नहीं चाहिए.

प्रधानमंत्री ने बच्चों को चुनौतियों का सामना करने और सबसे पहले कठिन काम को पहले करने की शिक्षा दी. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वो दिन की शुरुआत कठिन समस्याओं को निपटाने से करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाली समय में क्या करते हैं. ये भी उन्होंने बताया-

-प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे नकारात्मक सोच को कभी अपनाना नहीं चाहिए. उन्होंने इसे एक उदाहरण के जरिए समझाया, जो आपको भी निरंतर बढ़ने की प्रेरणा देगा. 

-पीएम मोदी ने ये भी कहा कि आज परिवार में अच्छे संस्कार देने की जरूरत है क्योंकि, संस्कार कभी भी आपको आपकी जड़ों से दूर नहीं होने देते. 

-पिछले एक वर्ष में भारत ने कोरोना वायरस से क्या सीखा. ये भी प्रधानमंत्री ने बताया.

-परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने देशभर के छात्रों को एक टास्क भी दिया और वो ये कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर छात्र आजादी के नायकों के बारे में पढ़ें और अपने इतिहास के बारे में जानें.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news