DNA ANALYSIS: Thailand के Prime Minister पर लगा जुर्माना, बिना Mask के आए थे नजर
Advertisement
trendingNow1891858

DNA ANALYSIS: Thailand के Prime Minister पर लगा जुर्माना, बिना Mask के आए थे नजर

DNA ANALYSIS: इन देशों से भारत ये सीख सकता है कि नियमों से ऊपर कोई नहीं होता. नियम सबके लिए बराबर होते हैं. और अगर संक्रमण को रोकना है तो नेताओं के लेकर देश के सभी लोगों को एक टीम की तरह काम करना होगा.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री पर लगा जुर्माना.

बैंकॉक: भारत थाईलैंड (Thailand) से क्या सीख सकता है? थाईलैंड के प्रधानमंत्री (Prime Minister) को मास्क नहीं लगाने पर 190 Dollar यानी लगभग 15 हज़ार रुपये जुर्माना भरना पड़ा है. उन्होंने पिछले दिनों एक मीटिंग के दौरान अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसमें उनके चेहरे पर मास्क नहीं था और जब इस तस्वीर पर वहां के लोगों ने प्रधानमंत्री की आलोचना की तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ा.

इन देशों में VIP कल्चर को कहा गया NO

इससे पहले Norway की प्रधानमंत्री को भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 1 लाख 76 हज़ार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा था और Bulgaria के प्रधानमंत्री भी इसी ग़लती के लिए 13 हज़ार का जुर्माना भर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना के इलाज में गरीब Vs अमीर क्यों? ये तस्वीरें आपको झकझोर देंगी

थाईलैंड से क्या सीख सकता है भारत?

इन देशों से भारत ये सीख सकता है कि नियमों से ऊपर कोई नहीं होता. नियम सबके लिए बराबर होते हैं. और अगर संक्रमण को रोकना है तो नेताओं के लेकर देश के सभी लोगों को एक टीम की तरह काम करना होगा.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news