DNA ANALYSIS: महामारी से युद्ध Vs मिसाइल युद्ध की तैयारी, Corona संकट से क्या सीख सकती है दुनिया
Advertisement
trendingNow1891558

DNA ANALYSIS: महामारी से युद्ध Vs मिसाइल युद्ध की तैयारी, Corona संकट से क्या सीख सकती है दुनिया

DNA ANALYSIS: पिछले साल पूरी दुनिया में सैन्य ख़र्च 2.6 प्रतिशत बढ़ कर 1.98 Trillion US Dollar यानी 145 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी जब दुनिया को जान बचाने वाली गोलियां बनानी थी, तब जान लेने वाली गोलियों पर ज़्यादा खर्च हुआ.

वेंटिलेटर जरूरी या विनाशकारी हथियार.

नई दिल्ली: आज का कड़वा सच यही है कि पूरी दुनिया जब कोरोना वायरस (Coronavirus) से संघर्ष कर रही है, तब भी बहुत से देश स्वास्थ्य क्षेत्र की जगह रक्षा क्षेत्र में ज़्यादा खर्च कर रहे हैं.

पूरी दुनिया में बढ़ा सैन्य ख़र्च

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल पूरी दुनिया में सैन्य ख़र्च 2.6 प्रतिशत बढ़ कर 1.98 Trillion US Dollar यानी 145 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी जब दुनिया को जान बचाने वाली गोलियां बनानी थी, तब जान लेने वाली गोलियों पर ज़्यादा खर्च हुआ.

वेंटिलेटर जरूरी या विनाशकारी हथियार

ICU Beds और Ventilator से ज़्यादा आधुनिक टैंकों पर ख़र्च किया गया. ऑक्सीजन के उत्पादन से ज़्यादा नई और ख़तरनाक मिसाइलों पर ख़र्च बढ़ाया गया.

ये भी पढ़ें- दिन-रात मेहनत करके थाम रखी है सांसों की डोर, जानिए कैसे बनाई जाती है ऑक्सीजन

वैक्सीन से ज़्यादा गोला बारूद और बन्दूकें खरीदी गईं और अस्पतालों से ज़्यादा सैन्य अड्डे बनाए गए.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news