इनमें पाकिस्तान की तरफ से आतंकी कैंपों में आतंकियों की ट्रेनिंग बढ़ाए जाने से लेकर एलओसी पर अधिक संख्या में हथियारों की तैनात किया जाना शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है और संयुक्त राष्ट्र समेत दुनियाभर के मुल्कों के सामने गुहार लगाता फिर रहा है, लेकिन उसे कहीं भी भाव नहीं मिल रहा. इससे वह और ज्यादा परेशान दिख रहा है. अब पाकिस्तान ऐसे हथकंडे अपनाने में लगा है, जिससे उसकी नीयत साफ दिख रही है कि वह भारत से युद्ध चाहता है. इनमें पाकिस्तान की तरफ से आतंकी कैंपों में आतंकियों की ट्रेनिंग बढ़ाए जाने से लेकर एलओसी पर अधिक संख्या में हथियारों की तैनात किया जाना शामिल है.
लाइव टीवी...
जानें आखिर पाकिस्तान सीमा पर क्या हिमाकत कर रहा है...
1.पाकिस्तान आर्मी ने LoC पर मध्यम रेंज की तोपें तैनात कर दी हैं.
2.LoC के पास पाकिस्तान आर्मी और BAT की हलचल बढ़ गई है.
3.पाक आर्मी ने LoC के पास SSG के 100 कमांडो तैनात किये हैं.
4.बांग्लादेश की हरिनमारा पहाड़ियों पर जैश ट्रैनिंग कैंप चला रहा है.
5.आतंकी कैंप में रोहिंग्या हैंडलर्स को हमलों की ट्रेनिंग दी जा रही है.
6. पाकिस्तानी सेना ने गुजरात के सर क्रीक क्षेत्र में अपने इलाके में स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) कमांडो को तैनात किया है.
20 दिन बाद घाटी में पहली आतंकी वारदात
1. त्राल के जंगल में पुलिस ने दो लापता लोगों के शव बरामद किये.
2. कादिर कोहली और मंज़ूर अहमद कोहली सोमवार से लापता थे.
3. कादिर और मंजूर को सोमवार को आतंकियों ने अगवा किया था.
4. कादिर राजौरी का और मंज़र अहमद मनसर का रहने वाला था.