Jammu Kashmir: 'अमित शाह से नहीं डरते, एक दिन जम्मू कश्मीर को...', शेख की जयंती पर NC ने खोले सियासी पत्ते
Advertisement
trendingNow12420544

Jammu Kashmir: 'अमित शाह से नहीं डरते, एक दिन जम्मू कश्मीर को...', शेख की जयंती पर NC ने खोले सियासी पत्ते

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि एनसी-कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह और उनकी कही गई बातों से नहीं डरते.

Jammu Kashmir: 'अमित शाह से नहीं डरते, एक दिन जम्मू कश्मीर को...', शेख की जयंती पर NC ने खोले सियासी पत्ते

सैयद खालिद हुसैन, श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि एनसी-कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह और उनकी कही गई बातों से नहीं डरते. अबदुल्ला ने ये भी कहा, हम इसलिए किसी ने नहीं डरते क्योंकि एक दिन जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. फारूक अब्दुल्ला हजरतबल में अपने पिता शेख मुहम्मद अब्दुल्ला की 42वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह से इतर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'एक दिन ऐसा आएगा, जब जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिलेगा.' इस दौरान उनके साथ उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे. सभी ने दिवंगत शेख अब्दुल्ला की समाधि पर जाकर उन्हें याद किया.

बीजेपी पर हमला

फारूक अबदुल्ला ने कहा, 'एनसी वह पार्टी नहीं है जो गाय रखने के कारण लोगों की हत्या करती है. भाजपा ने दावा किया था कि अनुच्छेद 370 के बाद आतंकवाद का सफाया हो जाएगा, क्या जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया है. आज आतंकवाद एक नई चुनौती बन गया है. जिसके जिम्मेदार वही लोग हैं. भाजपा द्वारा कश्मीर से ज़्यादा जम्मू पर ध्यान केंद्रित करने पर, डॉ. फारूक ने कहा कि भाजपा जम्मू में हिंदुओं के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रही है. पहले उन्होंने वोट के लिए भगवान राम को बेचने की कोशिश की और अब वे जम्मू के मतदाताओं को डरा रहे हैं. लेकिन जम्मू के लोग इतने समझदार हैं कि वे समझ सकते हैं कि इस बार किसे वोट देना है.

उमर की बात सुनिए

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'अगर कोई आतंक से लड़ने में नाकाम रहा तो वो वर्तमान सरकार है. जम्मू में आतंक पुनर्जीवित हुआ है. NC-कांग्रेस की आने वाली सरकार को नये सिरे से चीजों को ठीक करना होगा. मिलिटेंसी के खिलाफ अगर किसी ने कुर्बानी दी है वो जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस ने दी है. मुझे अफसोस होता जब प्रधानमंत्री ग्रह मंत्री इस तरह की बातें करते हैं. हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकता है मगर सचाई को इस तरह तोड़ मरोड़ का पेश करना गलत बात है. जिस प्रत्याशी के लिए आज यहां में वोट मांग रहा हूं. क्या इस घर की क़ुर्बानी मुझे ग्रह मंत्री को याद दिलानी होगी. जितना नेकां के लोग आतंक के शिकार हुए क्या मुझे ग्रह मंत्री को याद दिलाना होगा.'

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news