Assam: कोरोना मरीज की मौत के बाद भीड़ ने डॉक्टर को पीटा, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दिए कार्रवाई के आदेश
Advertisement
trendingNow1911920

Assam: कोरोना मरीज की मौत के बाद भीड़ ने डॉक्टर को पीटा, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दिए कार्रवाई के आदेश

असम के होजई (Hojai) के एक अस्पताल में कोरोना मरीज (Corona Patient) की मौत के बाद भीड़ ने डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी. इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

असम के होजई में भीड़ ने डॉक्टर को पीटा.

गुवाहाटी: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच डॉक्टर्स लगातार मरीजों की जान बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन इस बीच कई बार डॉक्टर्स के साथ बदसलूकी की खबरें भी आती रही हैं. ताजा मामला असम के होजई (Hojai) का है, जहां एक अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद भीड़ ने डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी.

असम में डॉक्टर पर जानलेवा हमला

असम (Assam) के होजई के डॉक्टर सेजू को घर से घसीटकर भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की. डॉक्टर को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. भीड़ ने एक मरीज की जान बचाने में विफल रहने पर डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की.

मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

VIDEO-

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ट्वीट कर कहा, 'हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स पर इस तरह के बर्बर हमले को हमारा प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा.' उन्होंने असम के स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह और असम पुलिस को निर्देश देते हुए कार्रवाई के आदेश दिए.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news