DRDO ने किया Python Missile का परीक्षण, नजरों से ओझल हो चुके टारगेट को भी कर देगी ध्वस्त
Advertisement
trendingNow1891886

DRDO ने किया Python Missile का परीक्षण, नजरों से ओझल हो चुके टारगेट को भी कर देगी ध्वस्त

चीन (China) से निपटने के लिए भारत ने एक और खतरनाक हथियार तैयार कर लिया है. भारत ने ऐसी मिसाइल बनाई है, जो नजरों से ओझल हो चुके टारगेट को भी निशाना बना सकती है.

पाइथन मिसाइल को फायर करता हुए तेजस विमान (साभार PIB)

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चीन (China) के नापाक मंसूबों को देखते हुए भारत (India) अपने हथियारों के जखीरे में एक से बढ़कर एक नए शस्त्र शामिल कर रहा है. भारत ने अपने स्वदेशी लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल पाइथन (Python Missile) का परीक्षण किया है. गोवा के आसमान में हुए इस परीक्षण में तेजी से भाग रहे 'दुश्मन' के विमान को मिसाइल ने ध्वस्त कर दिया.

  1. 5वीं पीढ़ी की खतरनाक मिसाइल
  2. नजरों से ओझल हो चुके टारगेट को गिराया
  3. चीन के लिए भारत का संदेश है 'पाइथन'

5वीं पीढ़ी की खतरनाक मिसाइल

रक्षा सूत्रों के मुताबिक टेस्ट की गई पाइथन मिसाइल (India) 5वीं पीढ़ी की हवा से हवा में मार करने वाली (AAM) है. टेस्ट करने से पहले बेंगलुरु में तेजस में लगी एवियोनिक्स, फायर-कंट्रोल रडार, मिसाइल वेपन डिलीवरी सिस्टम और फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम का परीक्षण किया गया. उसके बाद तेजस को गोवा में होने वाले ट्रायल में शामिल होने के लिए भेज दिया गया. तेजस से कई किलोमीटर दूर ड्रोन को उड़ाया गया, जो ऊपर-नीचे और दायें-बायें डाइव लगाकर उड़ रहा था. तेजस से निकली पाइथन मिसाइल (Python Missile) ने पैंतरेबाजी कर रहे ड्रोन को ढूंढकर मार गिराया.

नजरों से ओझल हो चुके टारगेट को गिराया

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाइथन मिसाइल (India) के ऐसे कई टेस्ट किए गए, जिसमें उसने नजरों से ओझल हो चुके टारगेट को सफलतापूर्वक ढूंढकर मार गिराया. इस कामयाबी के साथ ही भारत के तरकश में एक और नया खतरनाक शस्त्र शामिल हो गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कामयाबी के लिए भारतीय वायु सेना, ADA, DRDO, HAL समेत सभी एजेंसियों को बधाई दी है. 

चीन के लिए भारत का संदेश है 'पाइथन'

भारत की यह सफलता इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि पूर्वी लद्दाख में चीन (China) की सेनाओं के साथ उसका पिछले एक साल से गंभीर सैन्य तनाव चल रहा है. चीन ने इलाके में अपने करीब 50 हजार सैनिक तैनात कर रखे हैं. साथ ही आधुनिक फाइटर जेट, एयर डिफेंस, तोप और टैंक भी इलाके में इकट्ठे कर रखे हैं. उसके मुकाबले के लिए भारत ने भी बराबर की मात्रा में सैनिक और हथियार इलाके में तैनात कर रखे हैं. 

दुश्मन के लिए बच पाना मुश्किल होगा

कई दौर की सैन्य वार्ताओं के बाद अब चीन की सेना ने देपसांग प्लेन, गोगरा और हॉट स्प्रिंग एरिया से पीछे हटने से इनकार कर दिया है. जिससे चीन (China) के कुटिल इरादे साफ नजर आ रहे हैं. ऐसे में चीन के किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए भारत भी अपनी रक्षा तैयारियों को बढ़ा रहा है. भारत (India) की लेटेस्ट मिसाइल पाइथन (Python Missile) ऐसा ही एक खतरनाक हथियार है, जो लद्दाख में चीन के लड़ाकू विमानों को हवा में ही खाक कर सकता है. इस मिसाइल की खास बात ये है कि लॉक कर देने के बाद ये नजरों से ओझल हो चुके विमान को भी ढूंढकर खत्म कर सकती है. ऐसे में चीन के विमानों का बच पाना नामुमकिन होगा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news