पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके, 6 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
Advertisement
trendingNow1280018

पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके, 6 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पूर्वोत्तर क्षेत्र आज 6.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिससे कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। भूकंप का केंद्र मणिपुर में था और इससे कई इमारतें ढह गईं तथा लोग दहशत में आ गए। मणिपुर में सुबह 4 बज कर 35 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र तमेंगलोंग जिले में 17 किमी की गहराई पर था।

पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके, 6 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

इम्फाल: पूर्वोत्तर क्षेत्र आज 6.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिससे कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। भूकंप का केंद्र मणिपुर में था और इससे कई इमारतें ढह गईं तथा लोग दहशत में आ गए। मणिपुर में सुबह 4 बज कर 35 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र तमेंगलोंग जिले में 17 किमी की गहराई पर था।

 

राष्ट्रीय आपदा मोचन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार ‘अब तक इंफाल से 6 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा के घायल होने की खबर है। कुछ इमारतों, रिहायशी इकाइयों और सरकारी कार्यालयों को भी नुकसान पहुंचने की रिपोर्ट है। इनमें इंफाल की एक छह मंजिला इमारत भी शामिल है।’

सूत्रों के अनुसार, भूकंप जब आया तब लोग सो रहे थे। झटके के कारण दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकले। तमेंगलोंग में बाजार परिसर सहित कई इमारतें ध्वस्त हो गईं, कई में दरारें आ गईं। भूकंप के तत्काल बाद राज्य में बिजली ठप्प हो गई। पुलिस ने बताया कि तमेंगलोंग जिले में एक इमारत गिरने से एक लड़की की मौत हो गई जबकि इम्फाल पश्चिम जिले के ताओबंगखोक गांव में एक अन्य व्यक्ति मारा गया।

असम के आयुक्त एवं सचिव प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि भूकंप के कारण गुवाहाटी और असम के अन्य इलाकों मे करीब 20 लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि कम से कम 30 इमारतों में भूकंप के कारण दरार आ गई। इस बीच मणिपुर में रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता के भूकंप के ताजा झटके फिर महसूस किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने फिलहाल असम में मौजूद गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और उन्हें भूकंप से उत्पन्न स्थिति पर नजर रखने को कहा है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और क्षेत्र के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की और स्थिति का जायजा लिया।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर क्षेत्र में भूकंप के बाद उत्पन्न हालात पर सक्रिय रूप से नजर रखे हुए है।’ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दो दलों को विमान से गुवाहाटी से इम्फाल भेजा गया है। एनडीएमए ने कहा कि वह राज्य सरकारों, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, एनडीआरएफ, दूरसंचार मंत्रालय और अन्य सरकारी विभागों तथा खोज, राहत एवं बचाव एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों मणिपुर, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम और नगालैंड तथा पश्चिम बंगाल में नियंत्रण कक्ष तथा राहत आयुक्तों के साथ एनडीएमए ने बात की है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार मणिपुर तथा अन्य प्रभावित राज्यों को हर जरूरी सहायता और सहयोग मुहैया कराएगी। सिंह ने बताया कि उन्होंने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू से बात की है जो स्थिति पर नजर रखने के लिए अरूणाचल प्रदेश से इम्फाल पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय भूवैज्ञानिक केंद्र के अनुसार, हाल ही में आए अन्य भूकंप की तुलना में आज का भूकंप बड़ा था और इसे पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में महसूस किया गया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news