Trending Photos
आइजोल: भारत (India) का पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम (Mizoram) आज (शुक्रवार को) तड़के भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों से कांप गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता (Earthquake Intensity) 6.1 रही. मिजोरम के अलावा बांग्लादेश (Bangladesh) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बांग्लादेश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 6.3 मापी गई. भूकंप आते ही लोग सहम गए और घर से बाहर निकल आए.
बता दें कि भूकंप के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और राहत-बचाव कार्य में जुट गया है. भूकंप के बाद यहां अफरा-तफरी मच गई है. लोगों से संयम रखने की अपील की गई है. हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. भूकंप का असर भारत, बांग्लादेश, म्यांमार और चीन तक हुआ.
ये भी पढ़ें- जनरल बिपिन रावत ने ऐसा क्या कहा कि बौखला गया चीन? अमन-चैन की दे रहा दुहाई
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (European-Mediterranean Seismological Centre) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के चिट्टागोंग (Chittagong) से 175 दूर पूर्व दिशा में था.
An earthquake of magnitude 6.3 strikes 175 km E of Chittagong, Bangladesh (Myanmar-India border region) about 9 minutes ago: European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/nePZp4elmD
— ANI (@ANI) November 26, 2021
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
ये भी पढ़ें- भारत में क्रिप्टो करेंसी की असली कहानी, सर्वे ने खोली क्रेज की पोल
रिक्टर स्केल | असर |
0 से 1.9 | सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है. |
2 से 2.9 | हल्का कंपन. |
3 से 3.9 | कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर. |
4 से 4.9 | खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं. |
5 से 5.9 | फर्नीचर हिल सकता है. |
6 से 6.9 | इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है. |
7 से 7.9 | इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं. |
8 से 8.9 | इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. सुनामी का खतरा होता है. |
9 और उससे ज्यादा | पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी. |
LIVE TV