Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में रहने के लिहाज से बेंगलुरु टॉप पर है. ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स की 111 शहरों की सूची में बेंगलुरु के अलावा पुणे और अहमदाबाद जैसे शहर भी टॉप लिस्ट में शामिल हैं, जबकि बरेली, धनबाद और श्रीनगर आखिरी पायदान वाले शहरों में से एक हैं. इस रैंकिंग को आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने घोषित किया.
शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख से कम की आबादी वाले शहरों में शिमला पहले स्थान पर है, जबकि बिहार का मुजफ्फरपुर आखिरी नंबर पर आता है. 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला के बाद भुवनेश्वर, सिलवासा, ककिनादा, सलेम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, दावणगेरे और तिरुचिरापल्ली हैं.
लाइव टीवी
शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसके साथ ही टॉप म्यूनिसिपैलिटीज की लिस्ट भी जारी की. इसे भी दो कैटेगरी 10 लाख से कम आबादी और 10 लाख से ज्यादा आबादी में बांटा गया. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली कैटेगरी में इंदौर बेस्ट नगर निगम रहा. इसके बाद सूरत और भोपाल भी टॉप लिस्ट में शामिल हैं. जबकि 10 लाख से कम आबादी वाली कैटेगरी में नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (NDMC) नंबर वन पर है. इसके बाद तिरुपति, गांधीनगर, करनाल, सलेम, तिरुप्पुर, बिलासपुर, उदयपुर, झांसी और तिरुनेलवेली रहे.
MoS H&UA @HardeepSPuri will announce the results for Ease of Living and Municipal Performance Indices 2020 as part of @SmartCities_HUA today, 12:30 PM onwards.
Watch live on Facebook : https://t.co/jB58YR84OU#TransformingUrbanLandscape pic.twitter.com/jiEx2AVXDQ
— Ministry of Housing and Urban Affairs (@MoHUA_India) March 4, 2021
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में शहरों की रैंकिंग जीवन की गुणवत्ता और शहरी विकास के लिए विभिन्न पहलुओं के आधार पर तय की गई हैं. इसमें शहरों में जीवन की गुणवत्ता, शहर की इकोनॉमिक एबिलिटी, सस्टेनेबिलिटी और रिजीलिएंस को भी समझा जाता है. वहीं नगर निगमों का आकलन सर्विसेज, फाइनेंस, पॉलिसी, टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस के आधार पर किया गया है.
VIDEO