मणि ग्रुप के CEO संजय झुनझुनवाला की बढ़ीं मुश्किलें, अवैध लेनदेन मामले में ED ने भेजा नोटिस
Advertisement
trendingNow1700912

मणि ग्रुप के CEO संजय झुनझुनवाला की बढ़ीं मुश्किलें, अवैध लेनदेन मामले में ED ने भेजा नोटिस

यह नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत जारी हुआ है. विदेशों से मिली खुफिया जानकारी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद यह नोटिस जारी हुई है. 

जाने-माने बिल्डर संजय झुनझुनवाला.

नई दिल्ली: जाने-माने बिल्डर और मणि ग्रुप के प्रमोटर संजय झुनझुनवाला की मुश्किलें बढ़ गई हैं. संजय को ईडी ने सिंगापुर में विदेशी मुद्राओं के अवैध लेनदेन, अवैध बाहरी उधार और अनधिकृत रूप से विदेशी बैंक खातों के संचालन के लिए कुल 206 करोड़ रुपए का एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत जारी हुआ है. विदेशों से मिली खुफिया जानकारी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद यह नोटिस जारी हुई है. 

  1. मणि ग्रुप के सीईओ संजय झुनझुनवाला की बढ़ीं मुश्किलें
  2. अवैध लेनदेन मामले में ईडी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
  3. ईडी को मिले थे विदेशी खुफिया एजेंसी से इनपुट

फेमा (FEMA) के तहत जांच में खुलासा हुआ है कि संजय झुनझुनवाला, यूबीएस, सिंगापुर में टाइगर वुड्स इंटरनेशनल, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में शामिल कंपनी के नाम से बनाए गए खाते के मालिक हैं. जांच से पता चला कि संजय ने भारत में निवेश के लिए फॉरेन नेशनल के साथ संयुक्त रूप से एक समझौता किया था. हालांकि, इस तरह का कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: Exclusive: गलवान की नई सैटेलाइट तस्वीरें, झड़प वाली जगह पर चीन ने किया निर्माण

इस बिजनेस समझौते की आड़ में, उन्होंने उस कंपनी के नाम से विदेश में बैंक खाता खोला, जिसके संजय झुनझुनवाला मालिक थे. हालांकि, संजय झुनझुनवाला की ओर किसी भी तरह का निवेश नहीं किया गया और न ही उस समझौते के जरिए कोई बिजनेस किया गया. 

जांच में आगे खुलासा हुआ कि संजय झुनझुनवाला ने अनधिकृत रूप से एलजीटी बैंक (सिंगापुर) लिमिटेड के साथ अपना विदेशी बैंक खाता बनाए रखा और विदेशी मुद्रा में मोटा कर्ज लेकर लेनदेन किया.

इतना ही नहीं उन्होंने Liberalised Remittance Scheme के तहत भारत के बाहर भी कर्ज लिया. जिसका विदेशी मुद्राओं में अवैध सट्टा व्यापार के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया. संजय के इस लेनदेन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कोई विशेष अनुमति नहीं दी गई थी. जबकि अनसिक्योर्ड लोन को दिखाकर पैसा वापस लाया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news