Eknath Shinde MLA's Protest: सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठकर आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का विरोध किया. उन्होंने आदित्य ठाकरे के खिलाफ नारे लगाए.
Trending Photos
Aaditya Thackeray News: शिवसेना (Shiv Sena) नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट पर अपना हमला तेज करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ बताया है. वहीं, शिंदे गुट ने ठाकरे परिवार के किसी सदस्य को निशाना नहीं बनाने का संकल्प तोड़ते हुए आदित्य ठाकरे को ‘युवराज’ करार दिया. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के विधायकों को लगता है कि आदित्य ठाकरे ने सीमा लांघ दी है और वो उनके खिलाफ झूठ फैला रहे हैं. असंतुष्ट विधायकों ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का विरोध करते हुए विधानसभा सत्र के आखिरी दिन विधान भवन की सीढ़ियों पर बैठकर बैनर दिखाए, उन पर लिखा था, ‘युवराज रास्ता भटक गया है.’
आदित्य ठाकरे का शिंदे गुट पर हमला
फिर आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के विधायकों पर पैसे के लिए शिवसेना से बगावत करने का आरोप लगाते हुए ‘50 खोखे, एकदम ओके’ के नारे लगाए. बता दें कि शिंदे गुट के विधायकों की बगावत की वजह से महा विकास आघाडी सरकार जून में गिर गई थी. इसके बाद बागी एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
शिंदे गुट ने किया ठाकरे परिवार का विरोध
इससे पहले बुधवार को भी बीजेपी और शिंदे गुट के विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए इसी तरह का विरोध किया था. उन्होंने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बैनर दिखाए थे. उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि ठाकरे पिता-पुत्र ने सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता किया.
आदित्य ने बागी गुट के बारे में कही ये बात
गौरतलब है कि शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ जून में विद्रोह करने के बाद से विधायकों ने शायद पहली बार ठाकरे पिता-पुत्र को निशाना बनाया है. आदित्य पिछले कुछ दिन से बागी विधायकों के क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और उन्हें ‘गद्दार’ बताते हुए उन पर उनके पिता की पीठ पर छुरा घोंपने का आरोप लगा रहे हैं.
बता दें कि मुंबई के माहिम से विधायक सदा सर्वांकर ने कहा कि वह हमें गद्दार कहते हैं, लेकिन उन्होंने ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर हिंदुत्व की पीठ में छुरा घोंपा है. हम कब तक उनके इन आरोपों को सुनेंगे.
(इनपुट- भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर