चुनाव आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी
Advertisement

चुनाव आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी

नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, मतगणना तीन मार्च को होगी जबकि चुनाव की समूची प्रक्रिया पांच मार्च तक पूरी करनी है.

नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. (फाइल फोटो)

कोहिमा: चुनाव आयोग ने 27 फरवरी को होने जा रहे नगालैंड विधानसभा चुनाव की बुधवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी. चुनाव आयोग के सचिव अरविंद आनंद की ओर से जारी अधिसूचना, जिसे नगालैंड राजपत्र में भी प्रकाशित किया गया, के मुताबिक, सात फरवरी नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. नामांकन-पत्रों की जांच आठ फरवरी को होगी जबकि नामांकन-पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 12 फरवरी होगी. 

  1. सात फरवरी नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी
  2. नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को होगा
  3. वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी

27 फरवरी को है नगालैंड में मतदान
नगालैंड में मतदान 27 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, मतगणना तीन मार्च को होगी जबकि चुनाव की समूची प्रक्रिया पांच मार्च तक पूरी करनी है.

अधिसूचना जारी होने के विरोध में बुलाया गया बंद
चुनाव अधिसूचना जारी करने के विरोध में नगालैंड होहो एवं नागरिक संगठनों (सीसीएनटीएचसीओ) की कोर कमेटी ने गुरुवार को 12 घंटे का नगालैंड बंद बुलाया है. कोर कमेटी की मांग है कि चुनाव टाल दिए जाएं क्योंकि इससे नगा वार्ता कर रहे पक्षों एवं केंद्र सरकार के बीच की राजनीतिक वार्ता ‘दूषित’ होगी.

Trending news