मुंबई हादसा: वीरेंद्र सहवाग ने जताया घटना पर शोक, सिस्टम पर उठाए सवाल
Advertisement

मुंबई हादसा: वीरेंद्र सहवाग ने जताया घटना पर शोक, सिस्टम पर उठाए सवाल

मुंबई में एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए.

वीरू ने कहा कि सिस्टम दुर्घटनाओं से सबक क्यों नहीं लेता? (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए. हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. मुंबई में 10.20 बजे बारिश शुरू हुई, जिसके बाद बारिश से बचने के लिए फुटओवर ब्रिज पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच फुटओवर ब्रिज टूटने की अफवाह फैल गई. इसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. घायलों को नजदीकी केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

  1. पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने हादसे पर शोक व्यक्त किया
  2. सहवाग ने एक के बाद कई ट्विटर कर घटना पर दुख जताया
  3. हादसे को लेकर सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने का मिली

पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. सहवाग ने एक के बाद कई ट्विटर कर घटना पर दुख जताते हुए व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. वीरू ने लिखा कि आखिर सिस्टम एक के बाद दुर्घटनाओं से सबक क्यों नहीं लेता?

सहवाग ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'दुर्भाग्य से मानव जीवन सबसे सस्ती चीज हो गई है. दिल को झकझोर देने वाली घटना, जिसमें टैक्स चुकाने के बाद भी निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.'

 

 

एक अन्य ट्वीट में सहवाग ने शोक व्यक्त करते हुए #Elphinstone के साथ लिखा, 'भगदड़ में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना, जिन्होंने बिना किसी गलती के अपनी जान गंवा दी.'

 

 

बाद में सहवाग ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सपनों के शहर में लोग बहुत जोखिम के साथ सफर करते हैं. किसी भी चीज से पहले, इस समय नागरिक सुरक्षा की सबसे ज्यादा जरूरत है, जिसे लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है.'

क्रिक्रेटर रोहित शर्मा, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर हादसे को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. दशहरा से एक दिन पहले हुई इस दुर्घटना के कारण सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने का मिली हैं. लोग रेल में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी परियोजनाओं पर सवाल उठा रहे हैं.

Trending news