Trending Photos
Security Forces Killed Two Terrorists: जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकियों के बीच जम्मू के सुंजवान (Sunjwan) इलाके में मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ सुबह तड़के 3:30 बजे शुरू हुई थी. वहीं, इस मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए और एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया. यह मुठभेड़ ठीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के जम्मू-कश्मीर दौरे से 2 दिन पहले हुई. बता दें कि यह दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे. इनसे भारी मात्रा में गोला-बारूद, 2 एके असॉल्ट राइफल (AK Assault Rifle) और सैटेलाइट फोन भी बरामद किया गया.
ये भी पढें: 'आतंकियों ने पहन रखी थी आत्मघाती जैकेट, PM मोदी का जम्मू दौरा बाधित करने की साजिश'
पुलिस के मुताबिक सुंजवा में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया. दोनों ही विदेशी आतंकी थे. इसी जगह से सीआईएसएफ (CISF) का आउटर कॉर्डन था, जिसमें सीआईएसएफ का एक एएसआई (ASI) शहीद हुआ है और दो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान जख्मी हुए. तीन सीआईएसएफ के जवान भी जख्मी हुए हैं. दोनों ही आतंकी सुसाइड जैकेट पहन कर आए थे और आतंकी सुसाइड स्क्वॉड के थे.
ये भी पढें: Manish Sisodia: डिप्टी CM की MLA को चिट्ठी, कहा- BJP बुलडोज़र के नाम पर कर रही वसूली
दोनों ही आतंकियों का ताल्लुक जेईएम (Jaish-e-Mohammed) से थे और इनको टारगेट दिया गया था कि ज्यादा से ज्यादा कैजुअल्टी की जाए और सुरक्षा इंस्टॉलेशन पर अटैक किया जाए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि उन्होंने हाल ही में इनफिल्ट्रेशन की है.
LIVE TV