Jammu Kashmir: 'आतंकियों ने पहन रखी थी आत्मघाती जैकेट, PM मोदी का जम्मू दौरा बाधित करने की साजिश'
Advertisement
trendingNow11161363

Jammu Kashmir: 'आतंकियों ने पहन रखी थी आत्मघाती जैकेट, PM मोदी का जम्मू दौरा बाधित करने की साजिश'

Sunjwan Encounter: जम्मू के सुंजवां में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आंतकियों ने आत्मघाती जैकेट पहन रखी थी. माना जा रहा है कि आतंकी संगठन पीएम के दौरे को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं.

Jammu Kashmir: 'आतंकियों ने पहन रखी थी आत्मघाती जैकेट, PM मोदी का जम्मू दौरा बाधित करने की साजिश'

PM Modi Jammu Visit: जम्मू के सुंजवां में शुक्रवार तड़के मारे गए पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दोनों आतंकवादी आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे. दोनों ने आत्मघाती जैकेट पहन रखी थी. उनकी घुसपैठ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे को प्रभावित करने की बड़ी साजिश हो सकती है. पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने ऑपरेशन के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का दौरा किया. वहीं, एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू में एक बड़ा फिदायीन हमला, आतंकियों के खात्मे के साथ ही टल गया है.

फिदायीन हमले की योजना बना रहे थे आतंकी

जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवां में सेना के एक शिविर के पास हुए एनकाउंटर में सीआईएसएफ के एक सहायक उप निरीक्षक भी शहीद हुए हैं, जबकि 9 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. एडीजीपी सिंह ने कहा, 'दो आतंकवादी मारे गए... वे भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे थे, जिससे पता चलता है कि वे एक फिदायीन हमले की योजना बना रहे थे, जिसे टाल दिया गया.' अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, दो आतंकवादी गुरुवार को सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करने के बाद जम्मू शहर के बाहरी इलाके में घुसे और सेना के एक शिविर के पास एक इलाके में रह रहे थे.

आतंकियों का निशाना क्या था?

एडीजीपी सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है कि आतंकियों का निशाना क्या था और क्या उन्होंने हाल ही में घुसपैठ की थी. मारे गए आतंकवादियों की पहचान और समूह से जुड़े होने सहित स्पष्ट तस्वीर गहन जांच के बाद सामने आएगी.

आत्मघाती जैकेट बरामद

अधिकारियों ने कहा कि दोनों आतंकियों के पास से आत्मघाती जैकेट भी बरामद की गई है. जिसका अर्थ है कि वे एक आत्मघाती मिशन पर थे, उनका संभावित लक्ष्य सुंजवां सेना शिविर हो सकता था. इनके पास से दो एके-47 राइफल, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और एक सैटेलाइट फोन भी बरामद किया गया है. गोलीबारी शुक्रवार सुबह करीब 4.25 बजे शुरू हुई. जब सुंजवां सेना शिविर की ओर जा रहे आतंकियों को ड्यूटी बदल रहे गार्डों ने देखा. लगभग उसी समय, 15 कर्मियों को लेकर CISF की एक बस जम्मू एयरपोर्ट की ओर बढ़ रही थी. जिसकी सुरक्षा अर्धसैनिक बल के जवान कर रहे थे.

खुफिया इनपुट

इससे पहले एडीजीपी सिंह ने कहा था कि हमारे पास आतंकवादियों के बारे में प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले कुछ योजना बनाने के बारे में इनपुट थे. यह अच्छा है कि हमें समय पर जानकारी मिली और ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मारे गए आतंकवादियों की पहचान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है, रिपोर्टों के अनुसार वे पाकिस्तानी नागरिक हैं. मारे गए आतंकियों का जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर कोई इतिहास नहीं है. आतंकवादियों को स्थानीय समर्थन प्रदान किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ सुराग हैं और हम उन पर काम कर रहे हैं.

24 अप्रैल को पीएम मोदी का दौरा

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर, पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करने के लिए सांबा के पाली गांव का दौरा करने वाले हैं. तत्कालीन राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने और अगस्त 2019 में इसके विभाजन के बाद से सीमाओं के अलावा यह उनकी जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा होगी. प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पीएम मोदी रविवार को पंचायती राज के मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news