E-Pharmacy Apps Ban: अब Online नहीं मंगा पाएंगे दवा! ई-फार्मेसी ऐप्स पर बैन की तैयारी में सरकार, ये है वजह
topStories1hindi1613573

E-Pharmacy Apps Ban: अब Online नहीं मंगा पाएंगे दवा! ई-फार्मेसी ऐप्स पर बैन की तैयारी में सरकार, ये है वजह

Pharmacy Apps In India: अगर आप दवा (Medicine) भी ऑनलाइन मंगाना पसंद करते हैं तो जान लीजिए कि ऑनलाइन दवा (Online Medicine) बेचने वाली कंपनियों पर भारत सरकार बैन लगाने की तैयारी कर रही है. आइए जानते हैं कि इसकी वजह क्या है?

E-Pharmacy Apps Ban: अब Online नहीं मंगा पाएंगे दवा! ई-फार्मेसी ऐप्स पर बैन की तैयारी में सरकार, ये है वजह

Online Medicine Apps: सब्जी खत्म हो गई ऑनलाइन (Online) मंगा लो, भूख लगी है खाना ऑनलाइन मंगा लो, नए कपड़े खरीदने हैं ऑनलाइन खरीद लो. आज भारत में शायद ही कोई ऐसी चीज हो जो ऑनलाइन ना मंगवाई जा सकती हो. सबकुछ ऑनलाइन बिक रहा है. लेकिन हो सकता है कि जल्द ही आप घर बैठे ऑनलाइन दवाएं ना मंगवा पाएं. ज़ी न्यूज़ को केंद्र सरकार के विश्वस्त और ऑफिशियल सूत्रों से पता चला है कि देश में ऑनलाइन दवाइयां बेच रहीं ई-फार्मेसी ऐप्स (E-Pharmacy Apps) को बैन किया जाने वाला है. भारत सरकार के Group Of Ministers ने स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत में ई-फार्मेसी Apps को बंद करने की सलाह दी है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में माना है कि वो भारत में ई-फार्मेसी Apps और वेबसाइट के पक्ष में नहीं है.


लाइव टीवी

Trending news