Trending Photos
इटावा: यूपी के इटावा में एसएसपी आकाश तोमर की दरियादिली फिर से सामने आई है. दरअसल एक छात्र के मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट का एक अंक गायब था. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसका 5000 रुपयों का चालान काट दिया. छात्र का नाम दीपेंद्र यादव है. उसने ट्विटर के माध्यम से इटावा के एसएसपी आकाश तोमर से मदद मांगी.
दीपेंद्र यादव ने अपने ट्वीट में एक नोट शेयर किया, जिसमें दीपेंद्र ने लिखा है कि, आर्थिक स्थिति ठीक ना होने वजह से वो चालान का 5 हजार रुपये देने की हालत में नहीं है. उसने लिखा, 'मैं पढ़ाई करके शाम को मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहा था कि, तभी रास्ते में चेकिंग के दौरान मुझे रोक लिया गया. मेरी बाइक नंबर प्लेट में एक नंबर हट जाने की वजह से मेरी मोटरसाइकिल का चालान काट दिया गया. सर, मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं इतने पैसे देने में असमर्थ हूं, कृपया मदद करें.' छात्र ने लिखा कि मैंने देखा और सुना है कि आप लोगों की मदद करते हैं, मेरी भी करें. इस ट्वीट में छात्र ने एसएसपी इटावा आकाश तोमर को टैग कर मदद मांगी.
@akashtomarips सर मदद करें pic.twitter.com/x0esSs0AhX
— Deependra Yadav (@Deepend27572523) February 10, 2021
ट्विटर पर एसएसपी आकाश तोमर ने जब ये ट्वीट देखा, तो फौरन उन्होंने चालान को रद्द कर दिया.
Your chalan has been cancelled. Best wishes. https://t.co/0x4792ylYq
— Akash Tomar IPS (@akashtomarips) February 12, 2021
अपना चालान कैंसिल होने की खबर मिलने के बाद दीपेंद्र ने ट्विटर पर एसएसपी आकाश तोमर को धन्यवाद कहा. दीपेंद्र ने लिखा कि सर आप का बहुत बहुत धन्यवाद. मैं आप का कर्जदार रहूंगा और उम्मीद करता हूं, आप जैसी कार्यशैली हर अफसर निभाए.
मै इटावा ssp आकाश तोमर सर का बहुत बहुत शुक्रिया करना चहता हूँ
उन्होने मेरी समस्या को जाना तथा मेरी मदद की
मैं उनका बहुत बहुत आभारी हूँ
आप जैसी कार्यशैली सभी अफसरों में होनी चाहियेसालूट है सर आप को @akashtomarips @etawahpolice pic.twitter.com/iVu7pMCEhU
— Deependra Yadav (@Deepend27572523) February 12, 2021
VIDEO