तृणमूल से BJP में शामिल हुए सोमित्र ख़ान की शर्त मंजूर, बिष्णुपुर से ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
topStories1hindi487763

तृणमूल से BJP में शामिल हुए सोमित्र ख़ान की शर्त मंजूर, बिष्णुपुर से ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

बुधवार दोपहर को बीजेपी सदर दफ्तर में बैठकर ख़ान ने आरोप लगाते हुए बंगाल में कहा था, 'अभी दीदी-भतीजे का राज चल रहा है. 

तृणमूल से BJP में शामिल हुए सोमित्र ख़ान की शर्त मंजूर, बिष्णुपुर से ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

कोलकाता/ अंजन रॉय: तृणमूल को छोड़ बीजेपी में शामिह हुए पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर बाहुबली सांसद सौमित्र ख़ान की शर्द को बीजेपी द्वारा मान लिया गया है और उन्हें उन्हीं के गढ़ बिष्णुपुर से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में उतारने का फैसला किया है. बीजेपी सूत्रों द्वारा ही इसका खुलासा हुआ है. बता दें, सौमित्र ख़ान बुधवार को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.


लाइव टीवी

Trending news