केंद्रीय मंत्री Pralhad Joshi का Rahul Gandhi पर निशाना, कहा- 'ट्रैक्टर पर एक्टर' बनने की कोशिश
Advertisement
trendingNow1853978

केंद्रीय मंत्री Pralhad Joshi का Rahul Gandhi पर निशाना, कहा- 'ट्रैक्टर पर एक्टर' बनने की कोशिश

वायनाड में ट्रैक्टर रैली करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा, इसके जवाब में बीजेपी ने पलटवार किया है.  

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी 'ट्रैक्टर पर एक्टर' बनने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में ट्रैक्टर रैली की थी. राहुल की इस रैली पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

केरल में क्यों नहीं है APMC

बीजेपी (BJP) नेता प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगर APMC के पक्ष में हैं तो केरल में ये क्यों नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आपकी सरकार एक कानून लेकर आई थी, जिसमें करार तोड़ने वाले किसानों को जेल भेजने का प्रावधान है.

 

राहुल का पीएम पर निशाना

इससे पहले वायनाड में ट्रैक्टर रैली करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा. उन्होंने किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के हालात पर पॉप स्टार तक बोल चुके हैं, लेकिन भारत सरकार को इसमें कोई रुचि नहीं है. जब तक सरकार पर दबाव नहीं डाला जाएगा तब तक वो तीनों कृषि कानूनों (Farm Law 2020) को वापस नहीं लेगी.

यह भी पढ़ें: PM Modi ने IIT Kharagpur के दीक्षांत समारोह को किया संबोधित, छात्रों को दिया Self 3 का मंत्र

कृषि कानूनों के विरोध की अपील

कांग्रेस सांसद ने कहा कि तीनों कानून किसानों को बर्बाद करने के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग इसपर अपना अधिकार जमाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने लोगों से अपील की कि वो कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाएं. बता दें कि राहुल गांधी कृषि कानूनों को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं. वो आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में आवाज भी उठाते रहे हैं. 

LIVE TV

Trending news