Kapurthala में आलू की 11 एकड़ फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर, इस वजह से चल रहा था परेशान
Advertisement
trendingNow1815357

Kapurthala में आलू की 11 एकड़ फसल पर किसान ने चलाया ट्रैक्टर, इस वजह से चल रहा था परेशान

पंजाब के कपूरथला (Kapurthala)  में एक किसान ने अपनी 11 एकड़ की आलू की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. किसान का कहना था कि उसे फसल निकालने में फायदे के बजाय नुकसान था, इसलिए उसने उसे जमीन में ही दफन कर दिया.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: केंद्र सरकार के नई कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) के बीच पंजाब में एक किसान ने अपनी आलू की फसल (Potato Crop) को खेत में ही ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. किसान का कहना था कि उसे आलू की उचित कीमत नहीं मिल रही. इसलिए फसल नष्ट करने के अलावा उसके पास कोई ओर चारा नहीं था. 

  1. कपूरथला में किसान ने आलू की फसल पर ट्रैक्टर चलाया
  2. भरपूर आलू होने पर भी उदास हैं किसानों के चेहरे
  3. फसल उगाने का खर्च भी नहीं निकाल पा रहे हैं किसान

कपूरथला में किसान ने आलू की फसल पर ट्रैक्टर चलाया

जानकारी के मुताबिक कपूरथला (Kapurthala) के युवा किसान जसकिरत सिंह ने अपने 11 एकड़ खेत में लगी आलू की फसल (Potato Crop) पर ट्रैक्टर चला दिया. जसकिरत का कहना है कि मंडी में आलू की कीमतें बहुत गिर चुकी हैं. वहां पर आलू का उचित दाम भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में बाजार में बेचकर और घाटा उठाने से बेहतर था कि आलू को खेत में ही नष्ट कर दिया जाए, जिससे दूसरी फसल बोई जा सके. 

भरपूर आलू होने पर भी उदास हैं किसानों के चेहरे

बता दें कि पंजाब के दोआब खासकर कपूरथला और जालंधर में आलू की खेती (Potato Crop) बड़े पैमाने पर की जाती है. इन दिनों किसानों की आलू की फसल तैयार हो चुकी है, फिर भी उनके चेहरे उदास हैं. इसका कारण ये है कि उन्हें आलू खरीदने वाले ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. जो ग्राहक आ भी रहे हैं, वे आलू का दाम इतना कम लगा रहे हैं कि उससे उनका खर्च भी नहीं निकल पा रहा.  

VIDEO

फसल उगाने का खर्च भी नहीं निकाल पा रहे हैं किसान

किसानों का कहना है कि आलू की फसल (Potato Crop) बोने पर प्रति एकड़ करीब 50-60 हजार रुपये का खर्च आ जाता है. लेकिन बाजार में आलू की ज्यादा आपूर्ति और पर्याप्त ग्राहक न मिलने की वजह से उसके दाम 30-35 हजार रुपये प्रति एकड़ पर आ चुके हैं. किसानों का कहना है कि यदि वे खेतों से आलू निकालकर मंडी तक भी ले जाते हैं तो उनका ट्रांसपोर्ट और मजदूरी का खर्चा तक निकालना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में वे परेशान होकर आलू की फसल को जमीन में ही दफन करने को मजबूर हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Farmers Protest: Delhi के टीकरी बॉर्डर पर Khalsa Aid ने खोला किसान मॉल, किसानों को मुफ्त में मिलेगा जरूरत का सामान

किसानों की आलू पर भी MSP लागू करने की मांग

नाराज किसानों का कहना है कि आलू जैसी फसलों पर भी MSP लागू किया जाए. जिससे उन्हें अच्छी फसल होने पर भी इस तरह घाटा न उठाना पड़े. वे कहते हैं कि यदि आलू के लिए भी MSP लागू होता तो उसके दाम 50-60 हजार रुपये प्रति एकड़ से नीचे नहीं पाते. उनकी नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि सरकार एक ओर तो कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर देती है. लेकिन जब अच्छी मात्रा में फसल तैयार हो जाती है तो उसे अच्छे दाम दिलवाने का कोई इंतजाम नहीं करती. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news