सबसे चिंता की बात ये है कि अगर ये आंदोलन जारी रहा तो आने वाले दिनों में इसका असर पावर प्लांट पर भी पड़ सकता है और इसके चलते बिजली की भारी किल्लत पंजाब में हो सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) की वजह से पंजाब (Punjab) में ट्रेनों की आवाजाही (Train Services) बुरी तरह प्रभावित हुई है. पंजाब में 32 जगहों पर किसान रेलवे स्टेशनों और रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं जिसके चलते बीते 1 महीने से भी ज्यादा समय से रेल यातायात बाधित हुआ है.
सबसे चिंता की बात ये है कि अगर ये आंदोलन जारी रहा तो आने वाले दिनों में इसका असर पावर प्लांट पर भी पड़ सकता है और इसके चलते बिजली की भारी किल्लत पंजाब में हो सकती है.
इसी तरह राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है. अधिकतर ट्रेनें डायवर्ट हो रही हैं या फिर रद्द हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले और सस्ते हुए काजू, किशमिश, बादाम, लेकिन जल्द बढ़ेंगी कीमतें, जानिए क्यों
ट्रेन की जानकारी जरूर कंफर्म कर लें
रेलवे ने कहा है कि अभी पंजाब और राजस्थान में हो रहे आंदोलन के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर भारी असर पड़ा है. लिहाजा यात्रियों से अपील की गई है कि दीपावली (Diwali) या छठ (Chathh) के दौरान अगर अपनी यात्रा को लेकर योजना बना रहे हैं तो उसके पहले अपनी ट्रेन की जानकारी जरूर कंफर्म कर लें.
रेलवे का कहना है माल भाड़े के ही बीते 1 महीने से ठप होने से 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है जबकि पंजाब और जम्मू के लिए तो पैसेंजर ट्रेनें पूरी तरह से बंद ही हैं.
ये भी देखें-