Farmers Protest: ट्रैक्टर रैली पर Supreme Court का फैसला टला, बुधवार को अगली सुनवाई
Advertisement
trendingNow1830204

Farmers Protest: ट्रैक्टर रैली पर Supreme Court का फैसला टला, बुधवार को अगली सुनवाई

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Law 2020) के खिलाफ किसान यूनियनों ने गणतंत्र दिवस (Republic day 2021) पर ट्रैक्टर रैली निकालने की बात कही है, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला टल गया है. अगली सुनवाई बुधवार को होगी 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Law 2020)  के खिलाफ जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच किसान यूनियन गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) पर ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़ी हुई हैं. ट्रैक्टर रैली पर रोक के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने कहा कि हम सुनवाई उसी बेंच में करेंगे जिसने पहले मामला सुना है. CJI ने यह भी कहा है कि यह विषय पहले पुलिस को देखना चाहिए, हम पहले फैसला नहीं लेंगे.

आज फैसला सुनाने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ट्रैक्टर रैली पर आज कोई आदेश देने से साफ इनकार कर दिया है. CJI ने वकील एपी सिंह से कहा कि दिल्ली में कौन आएगा, कौन नहीं ये पुलिस तय करेगी. हम पहली अथॉरिटी नहीं हैं. एपी सिंह ने राम लीला मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मांगी थी. CJI ने अटॉर्नी जनरल के.के वेणुगोपाल को कहा कि आप ये क्यों चाहते हैं कि आपको कोर्ट से आदेश मिले. आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें. CJI ने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि दिल्ली में प्रवेश की इजाजत की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है. CJI ने कहा कि यह कानून व्यवस्था का मामला है यह पुलिस को देखना है.

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: Republic Day 2021 पर दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने पर अड़े किसान, सुप्रीम कोर्ट के पाले में गेंद

ट्रैक्टर रैली पर रोक की मांग

गौरतलब है कि किसान आंदोलन (Farmers Protest) गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के खिलाफ सरकार की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुनवाई की. सोमवार को CJI की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने सुनवाई की. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली पर रोक की मांग की थी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने किसान संगठनों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. अब मामले की अगली सुनवाई बुधवार होगी.  

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news