Farmers Protest: 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, किसान बोले- दिल्ली पुलिस ने दी अनुमति
Advertisement
trendingNow1833988

Farmers Protest: 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, किसान बोले- दिल्ली पुलिस ने दी अनुमति

26 जनवरी को सिंघु और टिकरी बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर परेड शुरू होगी. इस ट्रैक्टर रैली में हजारों किसान हिस्सा लेंगे इसलिए कोई एक मार्ग निर्धारित नहीं है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में परेड निकालने की अनुमति दे दी है. ये दावा किसान नेताओं ने किया है.

Farmers Protest: 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड, किसान बोले- दिल्ली पुलिस ने दी अनुमति

नई दिल्ली: किसान नेताओं ने शुक्रवार को दावा किया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने प्रदर्शनकारी किसान यूनियनों को 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकालने की अनुमति दे दी है. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने यूनियनों और पुलिस के बीच हुई बैठक में शिरकत करने के बाद कहा कि ट्रैक्टर परेड दिल्ली के गाजीपुर (Ghazipur), सिंघु (Singhu Border) और टीकरी बॉर्डरों (Tikri Border) से शुरू होंगी.

26 जनवरी को हट जाएगी बैरिकेडिंग

हालांकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, किसानों को 26 जनवरी में ट्रैक्टर रैली निकालने की मंजूरी की बातचीत अभी अंतिम दौर में है. अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है. एक और किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़नी ने पत्रकारों को बताया कि चूंकि हजारों किसान इस परेड में हिस्सा लेंगे, लिहाजा इसका कोई एक मार्ग नहीं रहेगा. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा दिल्ली की सीमाओं पर लगाए गए अवरोधकों को 26 जनवरी को हटा दिया जाएगा और किसान राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करके ट्रैक्टर रैलियां निकालेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी को किसानों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के लिए पंजाब और हरियाणा के किसानों के कई जत्थे अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं अन्य वाहनों को लेकर शनिवार को रवाना हुए. 

ये भी पढ़ें:- 'बैचलर पार्टी' में Varun Dhawan ने खूब मचाया धमाल, तेज म्यूजिक पर जमकर थिरके एक्टर

ट्रैक्टरों पर लहाराएगा तिरंगा झंडा

किसानों की मांगों को मनवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए रवाना हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में राशन, गद्दे और जरूरत का अन्य सामान रखा गया है. इन ट्रैक्टरों पर किसान संगठनों के झंडे लगाए गए जबकि कई पर तिरंगे झंडे लगे दिखाई दिए. ट्रैक्टरों पर पोस्टर भी लगाए गए, जिन पर 'किसान एकता जिंदाबाद' और 'काले कानून रद्द करो' जैसे नारे लिखे गए. केंद्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसान संगठनों ने कहा था कि वे गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.

ये भी पढ़ें:- 26 जनवरी पर दिल्ली को ब्लैकआउट कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी, अलर्ट पर पुलिस

किसी भी वक्त बॉर्डर पहुंच सकता है जत्था

भारतीय किसान यूनियन (एकता-उग्राहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने शनिवार को कहा, 'दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने के लिए आज खनौरी (संगरुर, पंजाब) और डबवाली (सिरसा, हरियाणा) से 30,000 से भी अधिक संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रवाना हुईं.' ये जत्थे शनिवार रात तक टीकरी बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं. किसान नेताओं ने बताया कि इसी तरह पंजाब के होशियारपुर और फगवाड़ा क्षेत्र से भी क्रमश: 150 एवं 1,000 ट्रैक्टरों का जत्था रवाना हुआ है.

बरनाला में एक किसान नेता ने कहा कि ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के आह्वान पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने कहा, ' युवा एवं बुजुर्ग बेहद शांतिपूर्ण तरीके से अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर दिल्ली रवाना हो रहे हैं.' किसान नेता ने बताया कि हरियाणा के फतेहाबाद से भी ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों पर सवार होकर किसान परेड का हिस्सा बनने के लिए निकले हैं. वहीं, करनाल एवं अन्य जिलों से भी रविवार को किसान दिल्ली के लिए निकलेंगे.

ये भी पढ़ें:- टॉफी खाने के हैं शौकीन? ये कंपनी दे रही टॉफी खाने वाली नौकरी का मौका, लाखों का पैकेज

'सरकार को किसानों की मांगे स्वीकार करनी होगी'

इस बीच, हरियाणा के दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार को किसानों की मांगें स्वीकार करनी होंगी. रेवाड़ी के पास हरियाणा-राजस्थान सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे सांगवान ने कहा कि किसानों को 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के लिए जाने की अनुमति दी जानी चाहिए. पंजाब के फगवाड़ा में भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के उपाध्यक्ष किरपाल सिंह मूसापुर ने कहा, ' कल (रविवार) भी भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ रवाना होंगे. हम केवल दोआबा क्षेत्र (पंजाब) से ही 5,000 से अधिक ट्रैक्टरों के दिल्ली रवाना होने की उम्मीद कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें:- IND VS AUS: जीत के बाद Dressing Room में Ajinkya Rahane ने क्या कहा था, Video आया सामने

लोगों को साथ जोड़ने के लिए निकाली जाएगी रैली

पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों पर शनिवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला गया ताकि लोगों को अपने साथ जोड़ा जा सके. दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों में से अधिकतर पंजाब, हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं. किसान संगठनों का आरोप है कि नए कृषि कानूनों से मंडी और एमएसपी खरीद प्रणालियां समाप्त हो जाएंगी तथा किसान बड़े कॉरपोरेट घरानों की दया पर निर्भर हो जाएंगे. हालांकि केंद्र का कहना है कि एमएसपी व्यवस्था बनी रहेगी और नए कानून किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए अधिक विकल्प प्रदान करेंगे.

VIDEO-

Trending news