सिरसा जिले में डबवाली की रहने वाली एक गरीब घर की लड़की सब इंस्पेक्टर बनकर अपने घर आई तो उनके परिजनों के आंसू निकल गए. उनके परिवार में जूती बनाने का काम होता है, इसके बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल की.
Trending Photos
जय कुमार/सिरसा: कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो व्यक्ति को हमेशा कामयाबी ही मिलती है. ऐसा ही मुकाम हासिल कर दिखाया है सिरसा जिले की डबवाली कस्बे में रहने वाली आरती ने. आरती ने पिछले दिनों पुलिस की परीक्षा दी थी जिसमें वह पास भी हो गई है और अब आरती का चयन हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर हुआ है.
आरती को पुलिस में नौकरी मिलने की सूचना के बाद उनके परिजनों और उसके मोहल्लावासियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. जैसे ही देर रात आरती हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर अपने घर लौटी तो आरती के परिजनों और उसके पड़ोसियों ने उसका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया.
हालांकि आरती मीडिया के सामने आने से कतरा रही है लेकिन एक गरीब की बेटी को हरियाणा पुलिस में नौकरी मिलने से डबवाली इलाके के लोग गदगद दिखाई दे रहे हैं. आरती के परिजनों ने हरियाणा सरकार का भी आभार जताया है.
यह भी पढ़ें: दूध उबलते ही बन गया च्युइंग गम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मीडिया से बातचीत करते हुए आरती के पिता तरसेम लाल ने बताया कि वो अपने घर पर ही पिछले 35 सालों से जूती बनाने का काम करते हैं. इसी छोटे से धंधे के जरिये ही उन्होंने अपने परिवार का गुजारा किया है.
उन्होंने कहा कि उनके दो लड़कियों सहित तीन बच्चे हैं जिसमें दोनों लड़कियों ने बीए पास किया है जबकि लड़का बीए की पढ़ाई कर रहा है. तरसेम लाल के मुताबिक, गरीब होने की वजह से उनका कोई राजनीतिक संबंध नहीं था जिस कारण लेनदेन का सिस्टम उनके पास बिलकुल भी नहीं था. उनकी बेटी आरती लगातार लग्न से अपनी पुलिस की पढ़ाई में लगी रहती थी. दिन-रात पढ़ाई में ही व्यस्त रहती थी.
LIVE TV