घर में पिता 35 सालों से बना रहे जूती, बेटी ने सब इंस्पेक्टर बनकर दिलाया सम्मान
Advertisement
trendingNow11133063

घर में पिता 35 सालों से बना रहे जूती, बेटी ने सब इंस्पेक्टर बनकर दिलाया सम्मान

सिरसा जिले में डबवाली की रहने वाली एक गरीब घर की लड़की सब इंस्पेक्टर बनकर अपने घर आई तो उनके परिजनों के आंसू निकल गए. उनके परिवार में जूती बनाने का काम होता है, इसके बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल की.  

सब इंस्पेक्टर आरती और उनके पिता.

जय कुमार/सिरसा: कहते हैं कि अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो व्यक्ति को हमेशा कामयाबी ही मिलती है. ऐसा ही मुकाम हासिल कर दिखाया है सिरसा जिले की डबवाली कस्बे में रहने वाली आरती ने. आरती ने पिछले दिनों पुलिस की परीक्षा दी थी जिसमें वह पास भी हो गई है और अब आरती का चयन हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के तौर पर हुआ है. 

  1. गरीब पिता की बेटी के सब इंस्पेक्टर बनने पर लोगों ने दी बधाई 
  2. आरती के पिता घर में ही जूती बनाने का करते हैं काम 
  3. आरती के परिजनों के पास न सिफारिश थी और ना ही पैसा

पड़ोसियों ने किया फूलमालाओं से स्वागत 

आरती को पुलिस में नौकरी मिलने की सूचना के बाद उनके परिजनों और उसके मोहल्लावासियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. जैसे ही देर रात आरती हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर अपने घर लौटी तो आरती के परिजनों और उसके पड़ोसियों ने उसका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया.  

मीडिया के सामने आने से कतरा रही है आरती

हालांकि आरती मीडिया के सामने आने से कतरा रही है लेकिन एक गरीब की बेटी को हरियाणा पुलिस में नौकरी मिलने से डबवाली इलाके के लोग गदगद दिखाई दे रहे हैं. आरती के परिजनों ने हरियाणा सरकार का भी आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: दूध उबलते ही बन गया च्युइंग गम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

35 सालों से जूती बनाने का करते हैं काम 

मीडिया से बातचीत करते हुए आरती के पिता तरसेम लाल ने बताया कि वो अपने घर पर ही पिछले 35 सालों से जूती बनाने का काम करते हैं. इसी छोटे से धंधे के जरिये ही उन्होंने अपने परिवार का गुजारा किया है. 

लेनदेन के लिए भी नहीं थे पैसे 

उन्होंने कहा कि उनके दो लड़कियों सहित तीन बच्चे हैं जिसमें दोनों लड़कियों ने बीए पास किया है जबकि लड़का बीए की पढ़ाई कर रहा है. तरसेम लाल के मुताबिक, गरीब होने की वजह से उनका कोई राजनीतिक संबंध नहीं था जिस कारण लेनदेन का सिस्टम उनके पास बिलकुल भी नहीं था. उनकी बेटी आरती लगातार लग्न से अपनी पुलिस की पढ़ाई में लगी रहती थी. दिन-रात पढ़ाई में ही व्यस्त रहती थी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news