Delhi Lucknow Shatabdi Express की जेनरेटर कार में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
Advertisement
trendingNow1869213

Delhi Lucknow Shatabdi Express की जेनरेटर कार में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली- लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस (Delhi Lucknow Shatabdi Express) की जनरेटर कार में आग लगई गई. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 6 दमकल मौके पर पहुंचीं. करीब 1 घण्टे तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही.

 

नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के सभी यात्री सुरक्षित हैं.

गाजियाबाद: गाजियाबाद रेलवे  स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर सुबह सात बजे लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Expres) में आग लग गई. तत्काल 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, इसके बाद देखा गया कि आग ट्रेन की सबसे पिछली बोगी के जनरेटर कार व लगेज बोगी में लगी थी तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर आग बुझाने का काम शुरू किय गया. आग से बोगी के दोनों दरवाजे खुल नहीं रहे थे, जिन्हें तोड़कर आग बुझाई गई. राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: Holi से पहले केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश, तेजी से बढ़ते Covid-19 केस पर सरकार अलर्ट

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं 

चीफ फायर ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया, आज सुबह लगभग 7 बजे शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Expres) की जनरेटर कार और पार्सल कोच में आग लग गई. बोगी को तुरंत ट्रेन से लग कर दिया गया. 4 दमकल की गाड़ियों ने खिड़की तोड़कर आग बुझाई. कोई हताहत नहीं हुआ है, आग किस वजह से लगी, इसकी जांच चल रही है.

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news