Fire In Slums: मानेसर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले
Advertisement
trendingNow11165784

Fire In Slums: मानेसर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले

Massive Fire In Slums: गुरुग्राम के मानेसर में झुग्गियों में आग लग जाने से चारों तरफ अफरातफरी मच गई. इस दुर्घटना में दो लोग जलकर घायल (Injured) हो गए.

Fire In Slums: मानेसर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, 2 लोग जिंदा जले

Sector 6 of Gurugram Manesar: गुरुग्राम मानेसर के सेक्टर 6 में करीब 25 एकड़ में बनी झुग्गियों (Slums) में खाना बनाते समय आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि एक घंटे में ही 25 एकड़ में बनी हजारों झुग्गियों में फैल गई. ये दुर्घटना (Accident) रात के करीब 10 बजे हुई.

आग बुझाने में लगे 20 घंटे

आग को बुझाने में दमकल विभाग ने गुरुग्राम (Gurugram) समेत पलवल, झज्जर, नूह, रेवारी और फरीदाबाद से 35 दमकल की गाड़ियों को काम पर लगाया था. दमकल की गाड़ियों ने 20 घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पाया. आग में दो व्यक्ति जलकर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके अलावा एक अज्ञात महिला की मृत्यु (Death) होने की भी सूचना मिली है. 

ये भी पढें: Communalism in Delhi: दिल्ली के इस इलाके में बिगड़ा माहौल, तीन आरोपी गिरफ्तार

एक महिला की हुई मौत

सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव (Civil Surgeon Dr Virendra Yadav) के अनुसार अज्ञात मृत महिला के शव को शवगृह में रखा गया है. किसी परिजन के आने पर ही उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. झुग्गियां जलने के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा दुपहिया और चार पहिया वाहन भी जलकर राख हो गए. झुग्गियों में रहने वाले लोग इलाके से कबाड़ इकट्ठा करते थे. इलाके में कबाड़ व्यापारियों (Trash Merchants) के गोदाम भी थे जो इस आग की चपेट में आ गए. बता दें कि झुग्गियों में करीब 1,000 लोग रहते थे.

ये भी पढें: उड़ते विमानों में पायलट्स की अदलाबदली! कभी नहीं सुना होगा ऐसा किस्सा

तेज आंधी के दौरान लगी आग

बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय झुग्गी में आग लगी. दमकल अधिकारियों (Fire Officers) के अनुसार रात को आई तेज आंधी के दौरान इन झुग्गियों में आग लगी. दरअसल आग की घटना खुले में खाना बनाने के दौरान चिंगारी से भड़की. इस भीषण आग (Massive Fire) के कारण चारों ओर चीख-पुकार मच गई थी.

LIVE TV

Trending news