तमिलनाडु में जलिकट्टू खेल का आयोजन, अब तक इतने लोगों की हुई मौत
Advertisement

तमिलनाडु में जलिकट्टू खेल का आयोजन, अब तक इतने लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि जलिकट्टू खेल में लोग सांड को काबु करने की कोशिश करते हैं. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पोंगल के त्योहार के दौरान खेले जाने वाले पारंपरिक जलिकट्टू (jallikattu) खेल में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि जलिकट्टू खेल में लोग सांड (Bull) को काबु करने की कोशिश करते हैं. इस दौरान कुछ खिलाड़ी सांड की चपेट में आने से घायल हो जाते हैं और कुछ की मौत हो जाती है. 

पुदुकोट्टई जिले के वदालामालपुर में जलिकट्टू खेल आयोजन समिति के 32 वर्ष के सदस्य को कार्यक्रम के दौरान सांड ने सींग से घायल कर दिया. पुदुकोट्टई  सरकारी मेडिकल कॉलेज में राजावायल में रहनेवाले एस वडिवेल की ईलाज के दौरान मौत हो गई.  अवनियापुरम में खेल के दौरान घायल हुए दर्शक जी. अलगर (27) की बुधवार को सरकारी राजाजी अस्पताल में मौत हो गई.

ईरोड तंडल में शनिवार को आयोजित इस खेल में 350 सांडों को काबू करने के लिए 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मदुरै के पी. कार्तिक ने 14 सांडों पर काबू पाने में सफलता पाई. इसके लिए उन्हें एक बाइक, स्मार्ट फोन और कलाई घड़ी दी गई.

सेलम जिले के अत्तुर के पास कोलामेडु गांव में  750 साढ़ों को काबु करने के लिए 550 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया.

ये वीडियो भी देखें:

Trending news