Trending Photos
नई दिल्ली: देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आज (शुक्रवार को) निधन (Former Attorney General Soli Sorabjee Passes Away) हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. पूर्व अटॉर्नी जनरल ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
बता दें कि सोली सोराबजी (Soli Sorabjee Passes Away) पहली बार साल 1989 से 1990 तक देश के अटॉर्नी जनरल रहे. इसके बाद फिर साल 1998 से 2004 तक उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली.
जान लें कि पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का जन्म साल 1930 में तत्कालीन बॉम्बे में हुआ था. सोराबजी ने साल 1953 में बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी. फिर साल 1971 में सोराबजी सुप्रीम कोर्ट (SC) के सीनियर काउंसिल (Senior Council) बन गए. इसके बाद 2 बार सोराबजी देश के अटॉर्नी जनरल बने.
ये भी पढ़ें- 1 मई से 18+ वालों का वैक्सीनेशन मुश्किल, देखिए क्या कर रही हैं राज्य सरकारें
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए 3,86,452 केस सामने आए, जबकि 3,498 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 2,97,540 संक्रमित मरीज इस दौरान कोरोना से रिकवर हो गए.
बता दें कि देशभर में अब तक कोरोना के कुल 1,87,62,976 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मौतों का आंकड़ा 2,08,330 तक पहुंच गया है. हालांकि 1,53,84,418 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 31,70,228 है. वहीं 15,22,45,179 लोगों को अब तक कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- मरीजों के लिए फरिश्ता! अपने ऑटो को बना लिया एंबुलेंस, फ्री में पहुंचाता है अस्पताल
जान लें कि Covid-19 से रिकवर होने की दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है. हालांकि कोरोना के कारण मौत होने की दर भी घटकर 1.11 फीसदी रह गई है. पिछले साल 7 अगस्त को कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई थी. इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.
LIVE TV