Former Punjab Minister Arrested: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो का एक्शन, पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, इस मामले में गिरी गाज
Advertisement
trendingNow11560969

Former Punjab Minister Arrested: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो का एक्शन, पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, इस मामले में गिरी गाज

Sadhu Singh Dharamsot Arrested:  ब्यूरो ने बताया कि पूर्व मंत्री की अन्य संपत्तियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. धर्मसोत को मंगलवार को मोहाली की एक अदालत में पेश किया जाएगा. 

Former Punjab Minister Arrested: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो का एक्शन, पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, इस मामले में गिरी गाज

Punjab News: पंजाब में सतर्कता ब्यूरो ने आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति कमाने के एक मामले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को सोमवार को गिरफ्तार किया. ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि धर्मसोत को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा, 'एक मार्च 2016 से 31 मार्च 2022 तक की जांच की गई अवधि के दौरान पूर्व मंत्री और उनके परिवार की आय 2.37 करोड़ रुपये थी जबकि खर्च 8.76 करोड़ रुपये था जो आय के ज्ञात स्रोत से 269 प्रतिशत (6.39 करोड़ रुपये) ज्यादा था. ब्यूरो ने बताया कि पूर्व मंत्री की अन्य संपत्तियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. धर्मसोत को मंगलवार को मोहाली की एक अदालत में पेश किया जाएगा. उन्हें पिछले साल भी भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी.

साल 2017 से 2021 तक पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे धर्मसोत को स्कॉलरशिप घोटाले में गिरफ्तार किया गया था. तब वह 89 दिन बाद जमानत पर रिहा हुए थे. मंत्री रहते हुए धर्मसोत पर खैर के पेड़ों की कटाई के लिए परमिट देने, अधिकारियों के ट्रांसफर व एनओसी जारी करने में गड़बड़ी करने के आरोप भी हैं. जानकारी के मुताबिक उनके कार्यकाल में 25000 पेड़ों की कटाई की गई थी और प्रति पेड़ 500 रुपये की घूस दी गई थी. धर्मसोत के मामले में शामिल होने का खुलासा गिरफ्तार डीएफओ और ठेकेदार के बयान के बाद हुआ था. 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी लगातार धर्मसोत के भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हमलावर रही है. आप के साथ-साथ शिरोमणि अकाली दल ने भी उनके विरुद्ध कैंपेन चलाया था. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से साधु सिंह पर एक्शन की तलवार लटकी हुई थी.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

 

Trending news