गंग नहर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर (National Capital Territory Region) ही नहीं, बल्कि पश्चिमी यूपी के बड़े हिस्से के लिए भी जल आपूर्ति का बड़ा स्रोत है. इसे बंद कर दिया गया है.
Trending Photos
गाजियाबाद: दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR) में अगले एक महीने तक पानी की किल्लत रह सकती है, क्योंकि उत्तराखण्ड सरकार (Uttrakhand Government) ने एनसीआर को पानी की सप्लाई करने वाले गंग नहर (Ganga Canal) को बंद कर दिया है. नहर को गुरुवार को ही बंद कर दिया गया है
दिल्ली-एनसीआर की जीवनरेखा है गंग नहर
गंग नहर सिर्फ दिल्ली-एनसीआर (National Capital Territory Region) ही नहीं, बल्कि पश्चिमी यूपी के बड़े हिस्से के लिए भी जल आपूर्ति का बड़ा स्रोत है. ऐसे में गंग नहर के बंद हो जाने से पश्चिमी यूपी (Western Uttar Pradesh) में किसानों को भी काफी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि उन्हें सिंचाई (Irrigation) के लिए पानी की उपलब्धता ही नहीं रहेगी.
कल से गंग नहर बंद, वैकल्पिक व्यवस्था देख रही सरकार
गंग नहर के बंद होने के बाद दिल्ली सरकार वैकल्पिक व्यवस्था की तरफ भी देख रही है. ये नहर मरम्मत और कुंभ की तैयारियों के चलते बंद की गई है. अगले साल हरिद्वार (Haridwar) में कुंभ मेले (Kumbh Mela 2021) का आयोजन होना है, जिसमें उत्तराखण्ड सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती.
उत्तराखण्ड के लिए बेहद है कुंभ 2021
ये कुंभ मेला उत्तराखण्ड सरकार की पर्यटन अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम है. जो लॉकडाउन की वजह से बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार धार्मिक पर्यटन के सहारे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने के प्रयास कर रही है.
VIDEO