Shivraj singh Chouhan Cabinet: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. इस विस्तार की बड़ी खासियत यह है कि पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
Trending Photos
Madhya Pradesh Cabinet: मध्य प्रदेश में नवंबर दिसंबर के महीन में विधानसभा चुनाव होना है, उससे ठीक पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. शनिवार सुबह तीन विधायकों को मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ली. बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन, रीवा से रांजेंद्र शुकला और खरगपुर से राहुल लोधी को राजभवन में शपथ दिलाई गई.
गौरीशंकर बिसेन, बालाघाट विधायक
महाकौशल और OBC का मज़बूत चेहरा ,फिलहाल पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष रहे हैं. गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7वीं बार के BJP विधायक हैं…1985, 1990, 1993 और 2003 में विधायक बने.1998 और 2004 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. 2008 में विधानसभा के सदस्य बने, और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता मंत्री भी रहे हैं. 2013 में विधान सभा के सदस्य बने और किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मंत्री बनाए गए थे, वर्तमान में 7 वीं बार के विधायक हैं
#WATCH | Bhopal | MLA from Balaghat constituency Gaurishankar Bisen, MLA from Rewa Rajendra Shukla & MLA from Khargapur Rahul Lodhi sworn in as ministers in the Madhya Pradesh cabinet in the presence of CM Shivraj Singh Chouhan & Governor Mangubhai Patel at the Raj Bhavan. pic.twitter.com/kWYaGG8dId
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 26, 2023
राजेंद्र शुक्ला,रीवा विधायक
विंध्य में ब्राह्मण चेहरा के तौर पर इनकी पहचान है, रीवा सीट से चार बार के विधायक राजेंद्र शुक्ला 2003 में पहली बार विधायक बने थे और तब से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं.2018 के चुनाव में BJP को विंध्य में बड़ी कामयाबी मिली थी. रीवा जिले की सभी आठों सीट पर पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते थे.शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री रह चुके है.
राहुल सिंह लोधी,खरगापुर विधायक
ये नये चेहरे हैं और पहली बार मंत्री बने हैं. पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं. खरगापुर सीट से पहली बार के विधायक हैं. लोधी वोट और उमा भारती को साधने के समीकरण इनके चयन के पीछे हो सकते हैं.