Trending Photos
वाराणसी: गीता प्रेस (Gita Press) के अध्यक्ष और धार्मिक पत्रिका कल्याण के संपादक राधेश्याम खेमका (Radheshyam Khemka) का शनिवार दोपहर को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. खेमका के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गीता प्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका के निधन पर शोक व्यक्त करके हुए कहा कि खेमका जीवनभर विभिन्न सामाजिक सेवाओं में सक्रिय रहे. खेमका सनातन साहित्य को आमजन तक लेकर गए. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं खेमका के परिजन एवं उनके प्रशंसकों के साथ हैं.
गीता प्रेस के अध्यक्ष और सनातन साहित्य को जन-जन तक पहुंचाने वाले राधेश्याम खेमका जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। खेमका जी जीवनपर्यंत विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2021
गीता प्रेस (Gita Press) के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका (Radheshyam Khemka) का हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया और उनके पुत्र राजा राम खेमका ने उन्हें मुखाग्नि दी. राधेश्याम खेमका पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और रविन्द्रपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार में पुत्र राजा राम खेमका और पुत्री राज राजेश्वरी चोखानी हैं.
LIVE TV