गोवाः बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर मंत्री गोविंद गावडे ने MGP पर किया पलटवार
topStories1hindi492897

गोवाः बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर मंत्री गोविंद गावडे ने MGP पर किया पलटवार

एमजीपी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि निर्दलीय विधायक गावडे ने उसके नेता तथा मंत्री सुदीन धवलीकर से दुर्व्यवहार किया है

गोवाः बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर मंत्री गोविंद गावडे ने MGP पर किया पलटवार

पणजीः गोवा के मंत्री गोविंद गावडे ने मंत्रिमंडल से उन्हें हटाये जाने की मांग उठाने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी एमजीपी पर शनिवार को निशाना साधा. बता दें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गोवा सरकार में सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि निर्दलीय विधायक गावडे ने उसके नेता तथा मंत्री सुदीन धवलीकर से दुर्व्यवहार किया है. जिस पर एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी) ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की.


लाइव टीवी

Trending news