'Bad Chief Minister' के सवाल पर गूगल ने दिया केरल के सीएम का नाम, समर्थक भड़के
topStories1hindi486652

'Bad Chief Minister' के सवाल पर गूगल ने दिया केरल के सीएम का नाम, समर्थक भड़के

सीएम विजयन के समर्थकों का कहना है कि यह मुख्यमंत्री को बदनाम करने की एक साजिश है.

'Bad Chief Minister' के सवाल पर गूगल ने दिया केरल के सीएम का नाम, समर्थक भड़के

कोच्चि: लोगों के सवालों का जवाब देने के लिए 'गूगल' हमेशा तैयार रहता है. आमतौर पर अगर किसी भी चीज के बारे में कोई जानकारी चाहिए, तो आप उसे आसानी से गूगल पर सर्च कर सकते हैं. लेकिन, इन दिनों गूगल की एक जानकारी पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, अगर आप गूगल पर बुरा चीफ मिनिस्टर (Bad cheif minister) लिखकर सर्च करते हैं, तो सबसे ऊपर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की विकीपीडिया प्रोफाइल नजर आने लगती है.


लाइव टीवी

Trending news