अब नहीं छपेंगे सरकारी कैलेंडर, डायरी और ग्रीटिंग कार्ड्स, खास है इसके पीछे की वजह
Advertisement
trendingNow1740358

अब नहीं छपेंगे सरकारी कैलेंडर, डायरी और ग्रीटिंग कार्ड्स, खास है इसके पीछे की वजह

वित्त मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक अब से नए साल या त्योहारों पर छपने वाले डायरी, कैलेंडर, टेबल कैलेंडर, ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं छपेंगे. अब ये सब डिजिटल हो जाएगा. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अब सरकारी कैलेंडर, डायरी और ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं छापने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार 'डिजिटल' को बढ़ावा देना चाहती है. 

वित्त मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक अब से नए साल या त्योहारों पर छपने वाले डायरी, कैलेंडर, टेबल कैलेंडर, ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं छपेंगे. अब ये सब डिजिटल हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- PUBG मोबाइल गेम हुआ बैन, ट्राई कीजिए ये Made in India गेम ऐप्स

यहां तक कि सालाना छपने वाली कॉफी टेबल बुक भी मंत्रालय ने छापने की बजाय डिजिटल रिलीज करने का फैसला लिया है.

डिजिटल पर सरकार के फोकस और डिजिटल के तमाम फायदों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है. ये फैसला सभी मंत्रालय और केंद्र के अधीन आने वाले विभागों पर लागू होगा.

Trending news