Delhi Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन के बीच दिल्ली में ग्रैप-3 फिर से लागू, BS-4 डीजल गाड़ियों की एंट्री बैन
Advertisement

Delhi Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन के बीच दिल्ली में ग्रैप-3 फिर से लागू, BS-4 डीजल गाड़ियों की एंट्री बैन

GRAP-3 In Delhi: कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली को एयर पॉल्यूशन की मार भी झेलनी पड़ रही है. दिल्ली में आज AQI साढ़े 450 के पार चला गया है. इस बीच दिल्ली में ग्रैप-3 लागू करने का फैसला किया गया है.

Delhi Air Pollution: बढ़ते पॉल्यूशन के बीच दिल्ली में ग्रैप-3 फिर से लागू, BS-4 डीजल गाड़ियों की एंट्री बैन

Delhi NCR AQI Today: एयर पॉल्यूशन दिल्ली (Delhi Air Pollution) में एक बार फिर बढ़ गया है. दिल्ली में आज एयर क्वालिटी (Delhi AQi Today) 456 तक पहुंच गई. इसके चलते दिल्ली में एक बार फिर ग्रैप-3 की पाबंदियां (GRAP-3 Restrictions) लागू कर दी गई हैं. इसके तहत दिल्ली में VS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियों को एंट्री नहीं मिलेगी. इसके साथ की कंस्ट्रक्शन, बिल्डिंग तोड़ने और अन्य निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी. बता दें कि सीएक्यूएम सब-कमेटी (CAQM Sub-Committee) ने खराब होती AQI के बीच दिल्ली में ग्रैप-3 को लागू कर दिया है. ग्रैपग-3 लागू होने के बाद 8-सूत्रीय एक्शन प्लान पर काम होगा.

दिल्ली में हवा का हाल खस्ता

बता दें कि दिल्ली में आज हवा (Delhi Air Quality) का हाल बहुत खराब है. दिल्ली में ओवरऑल AQI 450 के पार है. दिल्ली के तमाम इलाकों में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. आज आनंद विहार में AQI 478, दिल्ली एयरपोर्ट पर 465 और आईटीओ पर 455 रहा. वहीं, एनसीआर की बात करें तो नोएडा में 444, ग्रेटर नोएडा में 392 और गुरुग्राम में AQI 396 रिकॉर्ड किया.ट

ग्रैप-3 से क्या-क्या बैन हुआ?

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू होने का मतलब है कि अब दिल्ली में स्टोन क्रशिंग, माइनिंग से जुड़ी गतिविधियां, पूरे एनसीआर इलाके में निर्माण और बिल्डिंग गिराने से जुड़ी एक्टिविटीज पर प्रतिबंध रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

इन गाड़ियों की एंट्री होगी रोक

दिल्ली के साथ ही एनसीआर यानी गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में भी में बीएस-3 III पेट्रोल और बीएस IV डीजल 4 पहिया गाड़ियों के चलने पर रोक रहेगी. इसके अलावा एनसीआर में मौजूद स्कूलों में पांचवीं क्लास तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरू की जा सकती हैं. इस पर सरकार को फैसला लेना होगा.

Trending news