Trending Photos
Gurugram police busts extortion racket: हरियाणा (Haryana) प्रदेश की गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) का डर दिखाकर लोगों से जबरन पैसे वसूलने वाले एक नटवर लाल (Natwar Lal) को अपने शिकंजे में लिया है. पिछले कुछ समय से एजेंसियों के राडार पर रहे आरोपी ने जब बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बत्रा (Yashpal Batra) को ईडी का फर्जी समन भेजकर करोड़ों रुपए मांगने की डिमांड की तब जाकर ये धोखेबाज (Fraud) पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
आपको बता दें कि वर्तमान में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह (AK Singh) के नाम पर इस ठग ने चार करोड रुपए की डिमांड की थी. आरोपी ने एके सिंह के नाम का फर्जी समन भेजते हुए यशपाल बत्रा को कानून का डर दिखाया था. मामला पुलिस तक पहुंचा तो फौरन कार्रवाई भी हुई. इस बीच इस नटवर लाल यशपाल अरोड़ा, उसके बेटे राहुल अरोड़ा और एक अन्य आरोपी जितेंद्र मुंजाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- Indian Railways: रेलवे ने पहली बार एक साथ 19 अफसरों को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए बर्खास्तगी की वजह
पुलिस ने इस आरोपी को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक आरोपी नटवर लाल यशपाल अरोड़ा बीजेपी नेता बत्रा से 10 लाख रुपए ले चुका था. इस नटवरलाल यशपाल अरोड़ा ने बाकायदा अपना एक गिरोह बनाया था ये लोग गुरुग्राम सिटी में निर्माणाधीन बिल्डिंगों की शिकायत का डर दिखाकर अक्सर पैसा वसूली करते थे. इन लोगों और ठेकेादारों को नगर निगम के अधिकारियों का डर दिखाकर रकम ऐंठी जाती थी. इसके गुर्गे ठेकेदारों को निर्माणाधीन बिल्डिंग की शिकायत गुरुग्राम कोर्ट में करने का डर दिखाकर भी वसूली कर लिया करते थे.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: मां-बाप ने बेटे-बहू पर किया केस, कहा- सालभर में दादा-दादी बनाओ, नहीं तो...
LIVE TV