Trending Photos
Delhi Police And Fire Brigade Reached The Spot: राजधानी दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में तब सनसनी मच गई थी जब यहां (South West Delhi) बम मिलने की सूचना मिली. सभी इस खबर से सहम गए थे.
हालांकि मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और फायर ब्रिगेड की टीम ने हैंड ग्रेनेड जैसी वस्तु को आईडेंटिफाई कर लिया है. फिलहाल बम निरोधक दस्ता (Anti Bomb Squad) का इंतजार किया जा रहा है जिससे यह जो हैंड ग्रेनेड जैसी वस्तु दिखाई दे रही है उसके सक्रिय होने या फिर निष्क्रिय होने का पता लगाया जा सके.
ये भी पढें: दावा! अस्थमा की दवा कोरोना के स्पाइक प्रोटीन को रोकने में सक्षम
स्थानीय निगम पार्षद भगत सिंह टोकस (Bhagat Singh Tokas) ने ज़ी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह असामाजिक तत्वों की शरारत और साजिश हो सकती है क्योंकि पिछले दिनों इस गांव का नाम बदलने को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि उनके ऊपर जानलेवा हमले की कोशिश भी हुई थी. यह जो हैंड ग्रेनाइट (Hand Granite) जैसी वस्तु उनके घर के ठीक बगल में मिली है.
ये भी पढें: Viral Video: 8 साल के बच्चे ने चलाई टोयोटा फॉर्च्यूनर SUV! इंटरनेट पर छाया वीडियो
अगर आपको रास्ते पर कोई भी अनजान पड़ी वस्तु (Unknown Object) दिखे तो आपको उसकी पड़ताल ना करते हुए उस वस्तु के बारे में स्थानीय पुलिस (Local Police) को बताना चाहिए. एक जिम्मेदार नागरिक का यही कर्तव्य होता है.
LIVE TV