स्कूली छात्रों को फ्री Tablet देगी हरियाणा सरकार, 12वीं के बाद लौटाने होंगे
Advertisement
trendingNow1795392

स्कूली छात्रों को फ्री Tablet देगी हरियाणा सरकार, 12वीं के बाद लौटाने होंगे

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 8वीं से 12वीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्गों के लड़के व लड़कियों को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टैबलेट देने का प्रस्ताव हरियाणा सरकार के पास विचाराधीन है.

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो साभार- इंटरनेट)

चंडीगढ़: कोरोना महामारी ने सेहत के अलावा पढ़ाई पर भी गहरा असर किया है. देशभर में लाखों बच्चे मोबाइल या इंटरनेट न होने के कारण पिछले करीब 9 महीने से पढ़ाई से वंचित हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने सरकारी स्कूलों के बच्चों तोहफा देते हुए नि:शुल्क टैबलेट (Tablet) देने की योजना बनाई है. ये टैबलेट 12वीं कक्षा पूरी करने तक छात्र अपने पास रख इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि इसके बाद इसे वापस स्कूल को सौंपना होगा. 

इन कक्षाओं में सभी वर्गों के छात्रों को मिलेंगे टैबलेट
डिजिटल शिक्षा के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने छात्रों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है. सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 8वीं से 12वीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्गों के लड़के व लड़कियों को डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टैबलेट देने का प्रस्ताव हरियाणा सरकार के पास विचाराधीन है.

पहले ही Install होगी Digital Library
पुस्तकालय की तर्ज पर इस योजना में यह टैबलेट विभाग की संपत्ति होगी, जिसे विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा और बारहवीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टैबलेट स्कूल को वापस लौटाना होगा. इसमें प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी, जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के अनुसार होगी तथा कक्षावार होगी. इससे न केवल विद्यार्थियों को घर बैठे ही विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी बल्कि अब वे ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news