'घमंड में रावण का भी हो गया था नाश..', अनिल विज के पांव धुलवाने वाली तस्वीर पर बवाल
Advertisement
trendingNow11028357

'घमंड में रावण का भी हो गया था नाश..', अनिल विज के पांव धुलवाने वाली तस्वीर पर बवाल

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की तीन तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है. विपक्ष इन तस्वीरों को लेकर मंत्री पर लगातार निशाना साध रहा है.

अनिल विज की इसी तस्वीर पर बवाल मचा है.

जींद: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की दो तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है. विपक्ष इन तस्वीरों को लेकर मंत्री पर लगातार निशाना साध रहा है. जिन तस्वीरों को लेकर विवाद हो रहा है उनमें से एक तस्वीर में कुछ लोग सोफे पर बैठे विज के पांव धोते नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी आरती की जा रही है जब एक अन्य तस्वीर में कुछ लोग मंत्री के सामने खाने की मेज पर अनेकों प्रकार के व्यंजनों के साथ हाथ जोडे़ खड़े हैं.

  1. अनिल विज के पांव धुलवाने वाली तस्वीर पर बवाल 
  2. कांग्रेस बोली- एक दिन नहीं रहेगा ये तख्तो ताज!
  3. हरियाणा सरकार में कद्दावर मंत्री हैं अनिल विज

कुलदीप बिश्नोई ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने ये फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'ये महाशय तो भाजपा के मंत्री हैं. अंधेर नगरी चौपट राज, मत भूलो एक दिन नहीं रहेगा ये तख्तो ताज! कभी टंकियों पर उछलकूद करने वाले वोट देने वाली जनता का मान-सम्मान सब भूल गए आज! घमंड में रावण का भी हो गया था नाश, ये बात सुन लो मेरी आज.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'कंगना के बाद इन पैर धोने वालों को भी पद्मश्री मिलना चाहिए.'

 

AAP का निशाना

इसी फोटो पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा ने भी मंत्री अनिल विज व फोटो में मौजूद लोगों पर कटाक्ष किया और कहा कि वह हैरान हैं कि आज भी इस प्रकार के लोग हैं जो भगवान की तरह किसी व्यक्ति के पांव धो रहे हैं और खाने की मेज पर सैंकडों प्रकार का खाना लगाकर हाथ जोड़े खड़े हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news