Rainfall Alert: उत्तर भारत में अचानक क्यों हो रही इतनी ज्यादा बारिश, मौसम विभाग ने बताई वजह
Advertisement
trendingNow11774504

Rainfall Alert: उत्तर भारत में अचानक क्यों हो रही इतनी ज्यादा बारिश, मौसम विभाग ने बताई वजह

IMD Alert for Rainfall: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (Rain) का कहर जारी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अचानक उत्तर भारत में इतनी ज्यादा बारिश क्यों हो रही है?

Rainfall Alert: उत्तर भारत में अचानक क्यों हो रही इतनी ज्यादा बारिश, मौसम विभाग ने बताई वजह

Heavy Rainfall in North India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (Rain) का कहर जारी है और बीते 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के की वजह से कई जगह हालात बेहद खराब हो गए हैं. हिमाचल में एक दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े पुल बह गए और सैकड़ों मकानों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और हर पल बाढ़ का खतरा (Delhi Flood Alert) बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी सड़कों पर पानी भरने के बाद अब लोगों के घरों में घुसने लगा है. लेकिन, क्या आपको पता है कि अचानक उत्तर भारत में इतनी ज्यादा बारिश क्यों हो रही है?

उत्तर भारत में अचानक क्यों हो रही इतनी ज्यादा बारिश?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में अचानक इतनी बारिश की वजह एक साथ दो बारिश प्रणालियों (Weather Systems) का एक्टिव होना. आईएमडी ने बताया कि उत्तर भारत समेत पूरे देश में मानसून (Monsoon) एक्टिव है और इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) भी सक्रिय हो गया है. इन दोनों सिस्टम के घातक संगम की वजह से उत्तर भारत में इतनी ज्यादा बारिश हो रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया, 'उत्तर भारत में 2 दिनों से एक साथ दो मौसम प्रणालियों के एक्टिव होने की वजह से अत्याधिक बारिश हो रही है. यह मेल शनिवार को जम्मू-कश्मीर और रविवार को हिमाचल प्रदेश के आसपास केंद्रित था. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिलने की वजह से इन इलाकों में अत्याधिक बारिश हुई.'

भारी बारिश के बीच मौसम विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

भारी बारिश (Heavy Rainfall) के बीच मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है और कहा है कि आने वाले समय में अगर इसी तरह तापमान बढ़ता रहा तो बहुत ज्यादा बारिश और बाढ़ की संभावना बढ़ती जा रही है. 

हिमाचल प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत

बारिश और बाढ़ से हिमाचल प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आशंका जताई जा रही है कि आने वाले 24 घंटे और भारी साबित हो सकते हैं. हिमाचल के 7 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मंडी में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.

दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा बाढ़ का खतरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर पल बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी तेजी से यमुना के जल स्तर को बढ़ा रहा है. दिल्ली में आज सुबह 8 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी का जलस्तर 206.32 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. यमुना के किनारे वाले निचले इलाकों को खाली कराया गया है और लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई. एहतियात के तौर पर लोहे वाले पुल को भी बंद कर दिया गया है.

Trending news