HP Assembly Election Result: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) शिमला में गोलगप्पे खाते हुए नजर आए. चुनाव से 1 दिन पहले उन्होंने ऐसा करके सबको हैरान कर दिया.
Trending Photos
Himachal Pradesh Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (HP Assembly Election Result 2022) के नतीजे आज (गुरुवार को) घोषित किए जाएंगे. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. बीजेपी (BJP) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार दूसरी बार सत्ता में काबिज होने का दावा कर रही है. इस बीच, विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने से 1 दिन पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) बुधवार को शिमला में गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दिए. सीएम जयराम ने यहां मशहूर रिज इलाके में साथी नेताओं से के साथ ‘गोलगप्पों’ का लुत्फ लिया. माना जा रहा है कि ऐसा उन्होंने चुनाव परिणाम के तनाव को दूर रखने के लिए किया.
गोलगप्पे खाते दिखे सीएम जयराम
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में सीएम जयराम ठाकुर के साथ बीजेपी के राज्य के संगठनात्मक सचिव पवन राणा, चुनाव सह-प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा और शिमला (शहरी) से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद भी गोलगप्पे खाते नजर आए. हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के लोगों का आभार जताना चाहते हैं, जिन्होंने 12 नवंबर को वोटिंग वाले दिन बड़ी संख्या में मतदान किया.
कांग्रेस के दावे पर कही ये बात
जब सीएम जयराम ठाकुर से ये पूछा गया कि कांग्रेस भी हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रही है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी चुनाव लड़ा है और वो ऐसा दावा कर सकती है. पर हम शुरुआत से यही कह रहे हैं कि इस बार परिस्थितियां अलग हैं.
दोनों पार्टियों ने किया जीत का दावा
बता दें कि हिमाचल विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं. यहां बहुमत के लिए 35 सीटें चाहिए. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां दावा कर रही हैं कि विधानसभा चुनाव में जीत उनकी ही होगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं